एनएचपीसी, भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी द्वारा 15 अप्रैल 2021 को एनएचपीसी निगम मुख्यालय, फ़रीदाबाद में भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुनील शास्त्री, माननीय पूर्व मंत्री और पूर्व संसद सदस्य (राज्य सभा) इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे।
इस कार्यक्रम की शुरुआत सुनील शास्त्री के साथ ए.के.सिंह, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी, एन.के. जैन, निदेशक (कार्मिक), वाई.के. चौबे, निदेशक (तकनीकी) और बिश्वजीत बासु, निदेशक (परियोजनाएं) द्वारा डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के साथ हुई। श्री सुनील शास्त्री ने डॉ बी. आर. अम्बेडकर के जीवन पर अपने विचार साझा किए और सभी को डॉ अम्बेडकर के सिद्धांतों को अपनाते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा लेने को कहा। ए.के.सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी ने श्री सुनील शास्त्री का डॉ बी.आर. अम्बेडकर के जीवन और उनके योगदान पर विचारों को साझा करने के लिए आभार व्यक्त किया। श्री सिंह ने आगे कहा कि सभी को डॉ अम्बेडकर की शिक्षाओं को अपने दैनिक जीवन में शामिल करना चाहिए। वर्तमान कोविड-19 के मद्देनजर, समारोह का आयोजन सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करते हुए किया गया। इस कार्यक्रम को वेबकास्टिंग के माध्यम से सभी एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालयों, पावर स्टेशनों और परियोजनाओं में लाइव देखा गया।
