डॉ. इन्द्रेश कुमार ने किया डॉ. दीपक शर्मा की काव्य-कृति "जलते हुए चिराग़ " का लोकार्पण।
सुप्रसिद्ध और प्रतिष्ठित कवि तथा ज्योतिषाचार्य डॉ. दीपक शर्मा की सातवीं मौलिक काव्य-कृति "जलते हुए चिराग़ " का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार तथा अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध कालजयी साहित्यकार चित्रा मुद्गल एवं प्रसिद्ध समाजसेविका श्वेता शर्मा ,प्रसिद्ध कवि डॉ अमरनाथ "अमर " , कवि डॉ.विवेक गौतम तथा एच.पी.एल. ग्रुप के निदेशक,समाजसेवी अनिल चड्ढा और इंडियन मीडिया वेलफे़यर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना तथा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल के कर कमलो द्वारा अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थित में नोएडा स्थित होटल फार्च्यून ग्रेज़िया में सम्पन्न हुआ.



डॉ. दीपक शर्मा ने अपनी पुस्तक "जलते हुए चिराग़ " से कुछ चुनिंदा ग़ज़लें सुनाकर सभागार में उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया।

"मेरी ख़ामियाँ न देख मुझमें अच्छाइयाँ तलाश ,मैं बुरा ही सही तू तो अच्छा इंसान बन जा।",

"तेरा सवाल है गर मुझमे कोई अच्छी नहीं तो मुझे शैतान कह दे और खुद भगवान बन जा।।"




डॉ.इंद्रेश कुमार ने डॉ.दीपक शर्मा की लेखनी , विचारों एवं पुस्तक की बहुत-बहुत सराहना की और रचनाओं को समाज का आईना बताया।

श्रीमती चित्रा मुद्गल ने अपने इस मानस पुत्र के कवित्व और पुस्तक को अनूठा करार दिया।

राजीव निशाना ने डॉ. दीपक शर्मा की कलम को नये लेखकों को नई दिशा देने वाला बताया।

अनिल चड्डा का आत्मीय संबोधन सभागार में उपस्थित व्यक्तियों के हृदय को छूता हुआ प्रतीत हुआ।



समारोह का सफल संचालन करते हुए प्रख्यात कवि एवं अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक संस्था "उद्भव" के अध्यक्ष डॉ. विवेक गौतम ने कवि दीपक शर्मा की लेखन यात्रा पर प्रकाश डाला और उनकी किताब से एक महत्वपूर्ण रचना का पाठ भी किया।

जय भारत मंच के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने मंचासीन व्यक्तित्वों एवं सभी श्रोताओं एवं गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।









समारोह में श्रीमती गिरिजा (भाजपा -उपाध्यक्ष नोएडा ), डॉ संजीव बंसल (ग्लोबल डायरेक्टर -एमिटी बिज़िनेस कॉलेज ), वरिष्ठ लेखक और हिंदी अकादमी के पूर्व सचिव डॉ.रामशरण गौड़, सूर्या संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारी देवेन्द्र मित्तल, सुमित्रा अस्पताल के वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक गौतम, कश्मीर के अंग्रेज़ी कवि-लेखक रमेश मानवटी, ओजस्वी कवि इंद्रेश द्विवेदी , वरिष्ठ पत्रकार अरुण निशाना , प्रसिद्ध समाज सेविका सुषमा राजीव, सुप्रसिद्ध सोशल एक्टिविस्ट प्रार्थना जुयाल, डार्क वाइट फिल्म की निर्देशिका शैली मुद्गल तथा अमिता शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की गरिमा में चार चांद लगा दिए।


टिप्पणियाँ