"बी.एल. गौड़ फाउंडेशन" का पाॅंचवाॅं अंतरराष्ट्रीय हिंदीसेवी सम्मान समारोह एवं काव्य संध्या संपन्न।
नोएडा एक्सटेंशन स्थित "गौड़ सरोवर पोर्टिको होटल" में राकेश गौड़ धर्मार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट की इकाई 'बी.एल. गौड़ फाउंडेशन' के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय भाषा, साहित्य, संस्कृति सम्मान समारोह एवं काव्य संध्या का भव्य और यादगार आयोजन संपन्न हुआ।



इस गरिमामय और महत्वपूर्ण आयोजन की अध्यक्षता बी.एल.गौड़ फाउंडेशन के चेयरमैन प्रतिष्ठित लेखक, पत्रकार और विचारक डॉ.बी. एल. गौड़ ने की तथा मुख्य अतिथि थे अमेरिका से पधारे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त समाजसेवी एवं हिंदीसेवी इंद्रजीत शर्मा।



सम्मान समारोह में अंतरराष्ट्रीय हिंदी समिति अमेरिका के हिंदीसेवी, दानवीर इंद्रजीत शर्मा को भाषा, साहित्य एवं समाजसेवा सम्मान से तथा वरिष्ठ कवि-साहित्यकार शैलेन्द्र शैल, लेखक-संपादक डॉ. राकेश पांडेय तथा सुप्रसिद्ध कवि-शिक्षाविद् डॉ.विवेक गौतम को भाषा,साहित्य एवं संस्कृति सम्मान से अलंकृत किया गया।



इस अवसर पर फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष बी.एल.गौड़ का सामाजिक अभिनंदन अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक संस्था "उद्भव" द्वारा किया गया।

साहित्यकार डॉ. विवेक गौतम के संचालन में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण देते हुए डॉ. बी.एल. गौड़ ने इंद्रजीत शर्मा, शैलेन्द्र शैल, डॉ.राकेश पांडेय और डॉ. विवेक गौतम के व्यक्तित्व और कृतित्व के विषय में उपस्थित साहित्यिक हस्तियों को विस्तार से जानकारी दी।

चारों व्यक्तित्वों को शॉल, पुष्पहार और सम्मान-पत्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।





मुख्य अतिथि इंद्रजीत शर्मा ने बी.एल. गौड़ को एक जीता जागता चुंबकीय व्यक्तित्व बताया और कहा कि उनकी जीवन शैली और सहजता से समाज, साहित्य और संस्कृति के साथ-साथ लेखन जगत में भी अनेक लोग प्रेरणा पाते हैं।

सम्मानित व्यक्तित्वों मे इंद्रजीत शर्मा, शैलेन्द्र शैल, राकेश पांडेय और विवेक गौतम ने एक स्वर में डॉ.गौड़ का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस सम्मान के चयन हेतु आभार भी व्यक्त किया।


उपरोक्त सम्मानों के साथ-साथ समारोह में सुप्रसिद्ध ग़ज़लकार एवं चित्रकार विज्ञान व्रत की नवीनतम कृति "रोशनी है आपसे" का लोकार्पण भी संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में रसमयी काव्य संध्या का आयोजन हुआ जिसमें अनेक प्रतिष्ठित रचनाकारों विज्ञान व्रत, डॉ.मधु चतुर्वेदी, कमलेश भट्ट कमल,वी.के.शेखर, अंजना सिंह सेंगर, सोमदत्त शर्मा, शैलेन्द्र शैल, डॉ.राकेश पांडेय, डॉ. विवेक गौतम, डॉ. वीणा मित्तल, नेहा वैद, प्रेम भारद्वाज ज्ञान भिक्षु ,और अंत में समारोह के अध्यक्ष डॉ.बी.एल.गौड़ ने अपने गीत, ग़ज़ल और कविताऍं साझा कीं।

कार्यक्रम का समापन डॉ. बी.एल.गौड़ के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
टिप्पणियाँ