मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में 13 लोकसभा क्षेत्रों की बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई। इस अवसर पर बैठक के बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए भारत सरकार के केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि यूपी का वातावरण बता रहा है कि जनता ने नरेन्द्र मोदी को आशीर्वाद देने का मन बना लिया है।यूपी में मोदीजी को एकतरफा मत डालने वाले हैं। उनका कहना है कि प्रथम चरण के चुनाव के नामांकन में जो सरगर्मियां देखने को मिली है, वो स्पष्ट बताता है कि लोगों ने भाजपा के पक्ष में मन बनाया है। जेपी नड्डा ने कहा कि वे कह सकते हैं कि इस बार 73 नहीं 74 सीटें भाजपा जीतकर आएगी। जमीनी स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। फेज के आधार पर तैयारियों की योजना बनी है।जमीनी स्तर पर जो तैयारियां हुईं हैं उसके हिसाब से जो वातावरण है उस हिसाब से हम तैयारियों का खाका तैयार कर रहे हैं ये एक-दो दिन की एक्सरसाइज नहीं है।उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों से लम्बी एक्सरसाइज जमीनी स्तर पर हुई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सभी समाज के वर्ग भाजपा में शामिल होने का आतुर हैं ये इस बात को बताता है कि किस प्रकार से भाजपा के पक्ष में माहौल है। नड्डा ने कहा कि यहां की कुछ सीटों पर विचार नही हुआ उस पर जल्द ही फैसले होंगे यहां की भी कुछ सीटें रह गई हैं उस पर भी फेज वाइज सीटों को जल्द ही घोषित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि यहां पर भी जो कार्यकर्ताओं से बातचीत हुई है उससे भी मैं ये देखता हूं कि मोदी जी और भाजपा को यशस्वी बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। गोरखपुर के बेनीगंज भाजपा कार्यालय पर शुक्रवार को भाजपा के 13 लोकसभा क्षेत्र के संयोजक, प्रभारी और विस्तारकों की विशेष रूप से बैठक बुलाई गई थी । लोकसभा चुनाव के पहले इस बैठक को अहम माना जा रहा है।
.jpg)