"ओडिशा राज्य में पम्प्ड स्टोरेज परियोजनाओं (पीएसपी) और नवीकरणीय ऊर्जा के विकास" के लिए ग्रिडको लिमिटेड के माध्यम से ओडिशा सरकार और एनएचपीसी लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर

"ओडिशा राज्य में पम्प्ड स्टोरेज परियोजनाओं (पीएसपी) और नवीकरणीय ऊर्जा के विकास" के लिए 23 जून, 2023 को ग्रिडको लिमिटेड के माध्यम से ओडिशा सरकार और एनएचपीसी लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं । निकुंज बिहारी ढल, आईएएस, अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग, ओडिशा सरकार व अध्यक्ष ग्रिडको और बिश्वजीत बासु, निदेशक (परियोजनाएं), एनएचपीसी लिमिटेड की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए । इस समझौता ज्ञापन पर रजत गुप्ता, कार्यपालक निदेशक (एसबीडी एंड सी), एनएचपीसी और  त्रिलोचन पांडा, प्रबंध निदेशक, ग्रिडको लिमिटेड द्वारा हस्ताक्षर किए गए । इस अवसर पर दोनों संगठनों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे ।

इस समझौता में राज्य में कम से कम 2000 मेगावाट की स्व-पहचान वाली पम्प्ड स्टोरेज परियोजनाओं की स्थापना और 1000 मेगावाट या उससे अधिक की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं (ग्राउंड माउंटेड सोलर प्रोजेक्ट्स / फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट्स) की स्थापना करने की परिकल्पना की गई है ।

टिप्पणियाँ