बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा नागपुर में स्टार्टअप्स के लिए कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम आयोजित
बैंक ऑफ महाराष्ट्र देश का सार्वजनिक क्षेत्र का अग्रणी बैंक है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा नागपुर में दिनांक 15 अप्रैल, 2023 को स्टार्टअप्स के लिए कस्टमर आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागपुर के कलेक्टर एवं जिलाधिकारी डॉ. विपिन इतनकर थे। ए. बी. विजयकुमार, कार्यपालक निदेशक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने आउटरीच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में प्रभाकर हरदे, सहायक आयुक्त, जिला कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता केंद्र, नागपुर, शिवकुमार मुद्दमवार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, नागपुर, जयप्रकाश गुप्ता, केंद्रीय सदस्य, खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), नागपुर, मिलिंद कानडे, चार्टर्ड एकाउंटेंट और अर्थशास्त्री, नागपुर शामिल थे। इस अवसर पर वैभव काले, अंचल प्रबंधक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, नागपुर अंचल ने स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता संबंधी विभिन्न बैंकिंग सुविधाओं की संक्षेप में जानकारी दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कार्यपालक निदेशक ए. बी. विजयकुमार ने कहा कि “हम देश के स्टार्टअप को सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर हैं, क्योंकि भारत विश्व के सबसे प्रगतिशील स्टार्टअप इकोसिस्टम में से एक है। हमने हाल ही में स्टार्टअप को समर्पित अपनी पहली शाखा पुणे में खोली है और भविष्य में मुंबई, चेन्नै और नई दिल्ली में भी स्टार्टअप शाखाएं खोलने की योजना है। विजयकुमार ने कहा कि, "नागपुर मध्य भारत का सबसे प्रमुख शहर होने के कारण स्टार्टअप के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है और हम राज्य के प्राधिकारियों और बैंकिंग उद्योग के सहयोग से इस क्षेत्र में स्टार्टअप के लिए हर संभव सुविधाएं प्रदान करेंगे।

डॉ. विपिन इतनकर, कलेक्टर एवं जिलाधिकारी, नागपुर ने सभी बैंकरों का आह्वान किया कि वे विशेषकर ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले युवाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहन दें।

यह कार्यक्रम विशेष रूप से स्टार्टअप ईकाइयों पर केंद्रित था, जहां विभिन्न उद्यमियों ने अपने स्टार्टअप विचारों और शुरुआती दौर में आने वाली समस्याओं को साझा किया और उपयुक्त समाधानों पर विचार- विमर्श किया।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र, नागपुर अंचल कार्यालय के सभी सदस्य, स्टार्टअप इकाइयों वाले अपने मौजूदा और प्रस्तावित ग्राहकों के साथ बैंक ऑफ महाराष्ट्र और अन्य बैंकों के शाखा प्रबंधक और कौशल विकास विभाग के सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र, नागपुर अंचल के उप अंचल प्रबंधक श्री प्रमोद साबले ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
टिप्पणियाँ