शिक्षक दिवस पर "उद्भव" संस्था ने किया सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान समारोह
शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर जानी-मानी सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था "उद्भव" द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित सभागार पुरुषोत्तम हिंदी भवन , विष्णु दिगम्बर मार्ग, नई दिल्ली में सर्वपल्ली डॉ. राधा कृष्णन सम्मान एवं रचना-पाठ का भव्य एवं सुरुचिपूर्ण आयोजन किया गया।



शिक्षकों और शिक्षाविदों के प्रति समर्पित इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुप्रसिद्ध नक्षत्र विशेषज्ञ और ज्योतिषाचार्य डॉ. पंडित अजय भांबी ने अपने करकमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

समारोह की अध्यक्षता शिक्षा जगत के जाने-माने व्यक्तित्व, दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में ज़ोन-2 के उपशिक्षा निदेशक डॉ. प्रेम कुमार त्यागी ने की।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में डॉ. अत्या नंद, निजी सचिव, आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री, भारत सरकार, मनजीत सिंह राणा, ओएसडी, मुख्य सचेतक, दिल्ली विधान सभा, दिल्ली सरकार के पूर्व उपशिक्षा निदेशक एस. के. शर्मा,  राजीव निशाना, अध्यक्ष, इंडियन मीडिया वेलफ़ेयर एसोसिएशन प्रमुख थे।

इस कार्यक्रम में देश के पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद् एवं दार्शनिक सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए दिल्ली के लब्धप्रतिष्ठित शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सम्मानित होने वाले शिक्षा जगत के मुख्य व्यक्तित्व थे- वंदना कपूर (प्रधानाचार्या), सुरेश कुमार कश्यप (प्रधानाचार्य), डॉ. अजय कुमार (विद्यालय प्रमुख), राजेश कुमार राय (विद्यालय प्रमुख), राजेंद्र कुमार गोयल (प्रवक्ता-गणित), डॉ.अशोक कुमार (प्रवक्ता-इतिहास), पूनम अग्रवाल(प्रवक्ता-अर्थशास्त्र), नंदकिशोर शर्मा(प्रवक्ता-अंग्रेजी ), आभा चौधरी (प्रवक्ता-इतिहास), अरविंद कुमार द्विवेदी (प्रवक्ता-समाजशास्त्र), प्रदीप कुमार पटेल (टीजीटी-विशेष शिक्षा)






शिक्षकों को सम्मानित करने के उपरांत सभागार में उपस्थित कवियों ने अपनी-अपनी रचनाओं से कार्यक्रम को यादगार और गरिमापूर्ण बना दिया।

जिन कवियों ने इस अवसर पर अपनी-अपनी कविताएँ प्रस्तुत कीं, उनमे मुख्य थे- डॉ. राकेश पांडेय, जितेंद्र सिंह, डॉ. वीणा मित्तल, हर्षवर्धन आर्य, कमलेश भट्ट कमल, अनिल वर्मा "मीत", सुमन लता शर्मा, प्रतुल वशिष्ठ ।

"उद्भव" संस्था के महासचिव और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काव्य जगत में अपनी पहचान बनाने वाले डॉ. विवेक गौतम के संयोजन-संचालन में संपन्न हुए इस आयोजन ने व्यापक सफलता और ऊॅंचाई अर्जित की।

समारोह की सफलता में अपनी उपस्थिति से सार्थक योगदान देने वालों में अरविंदो कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विपिन अग्रवाल, नीलम राणा, डॉ. शिवकुमार शर्मा, बीपी नौटियाल, ए.पी. डिमरी, इंजीनियर अमोल प्रचेता, अधिवक्ता गगन भारद्वाज, उमाशंकर शर्मा, अरविंद कुमार गौड़, रामचंद्र बडोनी, अरुण पांडेय, कमलेश ओझा, रत्नेश मिश्रा, सुरेंद्र सिंह झिंकवान, रवि शर्मा आदि प्रमुख थे।
टिप्पणियाँ