नैतिक शिक्षण शिविरों का सामुहिक समापन समारोह
नैतिक शिक्षा समिति द्वारा नैतिक शिक्षण शिविरों का समापन समारोह आयोजित किया गया। आजाद भवन, इन्द्रप्रस्थ एस्टेट में आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद प्रवेश साहिब‌ सिंह‌ वर्मा ने विशिष्ट बच्चों को स्वर्ण व रजत पदक देकर सम्मानित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को संस्कारवान होना अति आवश्यक है। उन्होंने नैतिक शिक्षा समिति द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जैन समाज की तरह अन्य समाजों को भी ऐसे शिविरों के माध्यम से नैतिक शिक्षा देनी चाहिए। नैतिक संस्कार भारत को विश्वगुरु बनने में सहायक होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति जिनराज जैन ने की ।



प्रारम्भ में विशिष्ट अतिथियों जीवेन्द्र जैन, अध्यक्ष, तीर्थक्षेत्र कमेटी, हस्तिनापुर ने ध्वजारोहण व भगवान महावीर के चित्र का अनावरण किया व नवीन जैन, अध्यक्ष, बाहुबली एन्क्लेव व विपिन जैन, अध्यक्ष, अहिंसा धाम अस्पताल ने दीप प्रज्जवलित किया । समिति के अध्यक्ष धनपाल सिंह जैन ने बताया कि नैतिक शिक्षा समिति द्वारा दिल्ली व एन.सी.आर.मे ग्रीष्मकालीन 65 शिविरों में लगभग 10000 बच्चों को धार्मिक शिक्षा व नैतिक शिक्षा के साथ बुजुर्गों का सम्मान, नित्यप्रति देव दर्शन, शाकाहार भोजन, जल व बिजली संरक्षण, वृक्षारोपण आदि के महत्व की जानकारी दी गई । नन्हें मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस अवसर पर शिविरों के सफलतापूर्वक आयोजनों के प्रमुख सहयोगियों का सम्मान किया गया । समारोह में जैन समाज के अध्यक्ष चक्रेश जैन, तरुण मित्र परिषद के अध्यक्ष मनोज जैन, पवन जैन गोधा, प्रदीप जैन सन्मति आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
टिप्पणियाँ