दिल्ली अध्यापक परिषद का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न


दिल्ली अध्यापक परिषद का एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय शालीमार बाग B AH ब्लॉक के सभागार में संपन्न हुआ।ज्ञात हो कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वधान में देश भर के 1लाख से अधिक विद्यालयों में 1 अगस्त को एक ही दिन स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा।दिल्ली अध्यापक परिषद ने दिल्ली के 1000 से अधिक विद्यालयों में 1 अगस्त को उत्सव मनाने का निर्णय लिया है।परिषद दिल्ली के चारो निकाय यथा, राजकीय निकाय,निगम निकाय,नगरपालिका निकाय और सहायता प्राप्त निकाय में कार्य करती है,इसलिए आवश्यक महसुस्की गई कि कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाए।प्रशिक्षण का दायित्व आयोजन समिति के संयोजक अजय कुमार सिंह के जिम्मे था। अजय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा की प्रत्येक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित करें तथा आजादी के बलिदानियों को याद करते हुए देश की एकता और अखंडता के लिए बच्चों में देश भक्ति और देश प्रेम का भाव जागृत करें।साथ ही क्षेत्र में रहने वाले शहीद परिवारों को सम्मानित किया जाए व उनके योगदान को बताया जाय।इस अवसर पर समाज के लोग और एसएमसी के सदस्य भी उपस्थित रहें।भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करके पूजन किए जाएं।अजय कुमार सिंह ने बताया कि संगठन अपनी ओर से भारत माता का चित्र पूजन के उपरांत विद्यालय को चित्र समर्पित कर दिए जाएंगे।इस अवसर पर वक्ता अपने संबोधन में भारत की गौरवशाली इतिहास,व्यापार वाणिज्य,कारीगरी,सरप्लस व्यापार आदि की बात करते हुए गुलामी काल में भारत की दुर्दशा और गुलामी से मुक्ति के लिए आजादी के दीवानों द्वारा दिए गए बलिदान को याद करना आदि।उन्होंने कहा कि आज हमें इंडिया से भारत की ओर बढ़ना होगा तभी देश का भला होगा।साथ ही उन्होंने कहा कि स्वाधीनता तो हमें मिली लेकिन स्वतंत्रता नहीं।अपना तंत्र विकसित करने के लिए और भारत को पुनः सोने की चिड़िया बनाने व विश्व गुरु बनाने के लिए भारत की ओर लौटना ही होगा। भारत के अनुकूल तंत्र विकसित करने होंगे।
इस अवसर पर सर्वप्रथम महिला मंत्री बहन इंदु राठी ने कोकिल कंठी स्वर में सरस्वती वंदना कर मंत्र मुग्ध कर दिया।कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा ने मनचस्थ सदस्यों का परिचय कराया और प्रशिक्षण वर्ग के उद्घोषक सहायता प्राप्त निकाय अध्यक्ष शरत शर्मा ने उत्तम तरीके से मंच संचालन करते हुए सभी को बांधे रखा। इस अवसर पर परिषद के संरक्षक जयभगवान गोयल तथा महिला उपाध्यक्ष बहन सरोज शर्मा की गरिमामय उपस्थिति रही।साथ ही 200 कार्यकर्ता इस अवसर पर मौजूद रहे।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री महेंद्र कपूर ने कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करते हुए आह्वान किया कि आपने इतनी क्षमता है की आप दिल्ली के 10हजार विद्यालय में अमृत महोत्सव माना सकते हैं।उन्होंने कहा कि आपके आस पास जो प्राइवेट विद्यालय है उसमें भी आपकी पहुंच होनी चाहिए और कार्यकर्ताओं को क्लस्टर स्टार और विद्यालय स्तर तक कार्य का बंटवारा करने से उत्सव की सफलता का मार्ग प्रशस्त हो पाएगा।उन्होंने कार्यकर्ताओं को सूक्ष्म से सूक्ष्म बातों का ध्यान रखते हुए तैयारी करने का निर्देश दिया और कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी।
अध्यक्ष वेद प्रकाश ने अपने वक्तव्य में सभी कार्यकर्ताओं को तन मन धन से सहयोग करने का आह्वान करते हुए प्रत्येक विद्यालय के लिए काम से काम तीन कार्यकर्ताओं को लगाने का आग्रह करते हुए सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य से अनुमति लेने व स्टाफ सेक्रेटरी से सहयोग लेने को कहा।साथ ही उन्होंने कहा कि बिना किसी विवाद में पड़े कार्यक्रम को संपन्न कराना है तथा ऐसे किसी प्रकार का शब्द नहीं बोलना है जिससे किसी को आपत्ति हो।सौहार्द्रपूर्ण वातावरण का निर्माण करना व इसे बनाए रखना परिषद के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है।
प्रशिक्षण वर्ग के समापन के अवसर पर राजकीय निकाय उपाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।राजकीय निकाय कोषाध्यक्ष बृजराज पारीक द्वारा कल्याण मंत्र के पश्चात प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हो गया।

अजय कुमार सिंह
संयोजक
आयोजन समिति
(मीडिया प्रभारी,दिल्ली अध्यापक परिषद)
टिप्पणियाँ