बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा 19वीं वार्षिक साधारण बैठक का आयोजन
बैंक ऑफ महाराष्ट्र देश का सार्वजनिक क्षेत्र का अग्रणी बैंक है। बैंक ने 31 मार्च 2022 को समाप्त वर्ष के लिए अन्य बातों के साथ, बैंक के लाभ और हानि खाते सहित तुलन-पत्र का अनुमोदन करने और उसे अपनाने के लिए 28 जून 2022 को वीडियो-कॉन्फरेंस के माध्यम से अपनी 19वीं वार्षिक साधारण बैठक (एजीएम) का आयोजन किया। 31 मार्च, 2022 के तुलन-पत्र को अपनाते हुए शेयरधारकों ने लाभांश की घोषणा और पूंजी जुटाने के संकल्प को अनुमोदन प्रदान किया। शेयरधारकों ने बैंक और इसकी नेतृत्‍व टीम के प्रति अपनी आस्था और विश्‍वास भी प्रदर्शित किया।

फोटो में (बाएं से दाएं):बैंक ऑफ महाराष्ट्र की 19वीं एजीएम को वीडियो-कॉन्फरेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कार्यपालक निदेशक आशीष पाण्डेय एवं कार्यपालक निदेशक . बी. विजयकुमार।


बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र के कार्यपालक निदेशक ए. बी. विजयकुमार ने बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 की बैंक की कार्य-निष्‍पादन विशेषताओं और बैंक द्वारा की गई विभिन्‍न पहलों के संबंध में जानकारी दी। बैंक के कार्य-निष्‍पादन को और बेहतर बनाने के लिए प्रबंधन द्वारा किए गए प्रयासों की शेयरधारकों ने सराहना की और अपनी अभिस्‍वीकृति दी। इस बैठक में बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री आशीष पाण्डेय, बैंक के निदेशक मंडल के निदेशक एम. के. वर्मा, राकेश कुमार, शशांक श्रीवास्तव और सरदार बलजीत सिंह तथा बैंक के सीएफओ, महाप्रबंधकगण, लेखा परीक्षक और भारत सरकार के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ