बच्चों में नैतिक संस्कारों का बीजारोपण


जैन भवन, जवाहर पार्क, लक्ष्मी नगर में आयोजित साप्ताहिक नैतिक शिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ । वर्तमान समय में बच्चों में नैतिक संस्कार प्राय: लुप्त होते जा रहे हैं, इसी उद्देश्य से नैतिक शिक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में लगभग 40 बच्चों को बताया गया कि उन्हें प्रतिदिन सुबह उठते ही भगवान का स्मरण करते हुए नमोकार मंत्र की जाप, बड़ों का अभिवादन, देव दर्शन, शुद्ध व सात्विक भोजन, जल व रात्रि को सोते वक्त पुनः भगवान का स्मरण करते हुए सोना चाहिए । बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण, जल व बिजली संरक्षण आदि विषयों की जानकारी दी गई । समापन समारोह में उपस्थित विधायक व नगर निगम, शाहदरा साउथ जोन की पूर्व अध्यक्षा हिमांशी पांडे ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों क्रमश: अर्नव, अरिंजय, केवल्य, एकता, गौरी गुप्ता, आराध्या, चिराग व अनन्या जैन को विशेष उपहार व अन्य सभी को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर जैन समाज के मंत्री प्रवीन जैन, संयोजक राजेन्द्र प्रसाद जैन, नैतिक शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष पी. के. जैन, मंत्री अशोक जैन तरुण मित्र परिषद, महेन्द्र जैन, राकेश व रविन्द्र जैन के साथ समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
टिप्पणियाँ