एनएचपीसी और बिस्नौली सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के बीच सीएसआर के तहत हरियाणा के आकांक्षी जिला नूंह में “ग्रामीण समुदाय के बीच स्वास्थ्य और प्रतिरक्षा बढ़ाने के लिए” समझौता ज्ञापन
एनएचपीसी, भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी और बिस्नौली सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के बीच दिनांक 30 मई, 2022 को एनएचपीसी लिमिटेड की सीएसआर पहल के अंतर्गत हरियाणा के आकांक्षी जिला नूंह में “ग्रामीण समुदाय के बीच स्वास्थ्य और प्रतिरक्षा बढ़ाने के लिए” एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यू.एस. शाही, कार्यपालक निदेशक (सीएसआर/ईएमएस/सीसी), एनएचपीसी एवं नंदिता बख्शी, सीईओ, बिस्नौली सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान ने इस समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किए।



इस सीएसआर परियोजना के तहत बिस्नौली सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान द्वारा समुदाय के कमजोर वर्गों के लिए सामान्य/विशिष्ट स्वास्थ्य शिविर और स्क्रीनिंग परीक्षण आयोजित किया जाएगा। इस परियोजना में जरूरतमंदों को दवाएं, पूरक पोषण, प्रतिरक्षा बूस्टर किट प्रदान की जाएँगी तथा पोषण और स्वच्छता से संबंधित स्वास्थ्य शिक्षा दी जाएगी। इसके अलावा परामर्श सेवाएं एवं विशेष उपचार के लिए रेफरल सेवाएं भी प्रदान की जाएगी। बिस्नौली सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान द्वारा इस पहल के अंतर्गत इंद्री प्रखंड के ग्राम गंगोली तथा हिलालपुर और नूंह प्रखंड के ग्राम बजेदा, खोरबसई, संगैल एवं उलेटा में शिविर आयोजित की जाएगी।
टिप्पणियाँ