नि:शुल्क विराट दिव्यांग कैम्प आयोजित


जैन धर्मशाला, बड़ा चौक में अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली द्वारा एक विराट दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया गया । कैम्प में मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेम्ब्रोम ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया । उन्होंने कैम्प की सराहना करते हुए कहा कि तरुण मित्र परिषद ने गिरिडीह जिला के दिव्यांगों को सहायक उपकरण व श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराने का उत्तम कार्य किया है और चयनित पात्रों को जिला प्रशासन की ओर से भी कुछ सहायक उपकरण दिए जाएंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कैम्प के प्रमुख सहयोगी प्रमोद जैन कागजी ने की । कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख उद्योगपति अशोक जैन पांड्या ने कहा कि जैन समाज भगवान महावीर के सिद्धांतों के अनूरूप सभी जरूरतमंद मानवों की सहायता हेतु सदैव तत्पर रहता है ।


परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि अनीता जैन की स्मृति में प्रमोद जैन कागजी परिवार, दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस कैम्प में 200 से अधिक दिव्यांगों को कृत्रिम अंग ( हाथ-पैर), पलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, अॉर्थोशूज ( जूते), बैसाखियां व श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र आदि प्रदान करने हेतु चयन कर नाप लिया गया । यह सभी सहायक उपकरण दिल्ली स्थित कार्यशाला में बनाकर 11मार्च को यहीं प्रदान किए जाएंगे । मंच संचालन करते हुए जैन समाज के मंत्री नोकेश जैन ने बताया कि कैम्प को सफल बनाने में परिषद के सहयोगी रविन्द्र जैन, पी. आर. यादव, नरेन्द्र यादव, जैन समाज, महिला समाज की मंत्राणी शशि शाह, व युवा संगठन के अध्यक्ष राकेश जैन व पदाधिकारियों, जिला प्रशासन व सभी समाचार पत्रों ने भरपूर सहयोग दिया । अंत में परिषद के महासचिव अशोक जैन व जैन समाज के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश जैन शाह ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
टिप्पणियाँ