उद्भव' ने किया शिक्षाविद् अशोक पांडेय का अभिनंदन
देश-दुनिया की सुप्रसिद्ध सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था "उद्भव" द्वारा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शिक्षाविद्,लेखक एवं प्रशासक डॉ.अशोक पांडेय का भव्य अभिनंदन समारोह दिल्ली की सांस्कृतिक पहचान रखने वाले इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, लोधी एस्टेट स्थित सी.डी. देशमुख सभागार में आयोजित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में फिल्मों, कला जगत एवं रंगमंच के सुप्रसिद्ध व्यक्तित्व AAFT विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ.संदीप मारवाह उपस्थित थे तथा समारोह अध्यक्ष थे विश्वविख्यात ज्योतिषाचार्य एवं भविष्यवक्ता डॉ. अजय भांबी।


मंच पर वरिष्ठ हृदय-रोग विशेषज्ञ एवं डायरेक्टर कार्डियोलॉजी धर्मशिला सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नई दिल्ली, वरिष्ठ साहित्यकार-कवि एवं संपादक शैलेन्द्र शैल, कवि-साहित्यकार और संपादक गगनांचल डॉ. आशीष कंधवे तथा सजग प्रकाशन के चेयरमैन शिव सचदेवा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।


इस सुअवसर पर "विश्व हिंदी साहित्य परिषद्" द्वारा प्रकाशित युवा कवयित्री कोमल के दो काव्य संग्रह "पगडंडियों से आगे" और "पंचम स्वर" का लोकार्पण भी किया गया।

कार्यक्रम का आरंभ "उद्भव" संस्था के महासचिव डॉ. विवेक गौतम ने अपने स्वागत भाषण से किया एवं मंचासीन व्यक्तित्वों का सम्मान गुलदस्ते, स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर के किया ।


पुस्तक लोकार्पण के उपरांत युवा कवयित्री कोमल ने अपनी काव्य-यात्रा के बारे में संक्षिप्त चर्चा की तथा अपनी चुनिंदा रचनाओं का पाठ भी किया।


समारोह में अपनी बात रखते हुए मुख्य अतिथि डॉ. संदीप मारवाह ने अपनी धाराप्रवाह शैली में ओजस्विता से भरपूर सम्यक एवं सार्थक उद्बोधन से सभागार को एक नई ऊर्जा और चेतना से समृद्ध कर दिया। भारतीय सेनाओं के प्रमुख जनरल विपिन रावत को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने अपने भावपूर्ण वक्तव्य से उपस्थित बुद्धिजीवियों को अपने मोहपाश में बांध लिया।
इस अवसर पर उन्होंने डॉ. अशोक पांडेय को उनकी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों के लिए शुभकामनाऍं दीं और कवयित्री कोमल की कविताओं के लिए उन्हें शुभाशीष भी दिया।


समारोह की गरिमा को एक नया और व्यापक आयाम दते हुए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में ज्योतिषाचार्य डॉ.अजय भांबी ने अशोक पांडेय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत चर्चा की तथा मुख्य अतिथि सहित मंच पर उपस्थित महानुभावों के द्वारा उपहार,स्मृति चिन्ह, शॉल एवं पुष्पों द्वारा उनका अभिनंदन किया।


विशिष्ट अतिथि के रूप अपनी बात रखते हुए हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद पांडेय ने शिक्षाविद् डॉ.अशोक पांडेय को वर्तमान में आसमान छू रहीं अनेक ज़िंदगियों का अद्भुत शिल्पकार बताया।

मंच पर आसीन साहित्यकार शैलेंद्र शैल ने अपनी कविताओं का पाठ करने के साथ-साथ डॉ. अशोक पांडेय को अपनी शुभकामनाएं दीं और लेखिका कोमल की कविताओं को गंभीर कविताऍं कहते हुए अपना आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर दोनों पुस्तकों के प्रकाशक डॉ.आशीष कंधवे ने अपने संक्षिप्त किंतु तथ्यपरक और सारगर्भित संबोधन में कोमल की कविताओं पर चर्चा की तथा शिक्षाविद् डॉ.अशोक पांडेय की जीवन अतुलनीय उपलब्धियों के लिए उन्हें बधाई दी ।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में वरिष्ठ एवं सुप्रसिद्ध चित्रकार-शिक्षिका सीमा गुप्ता को दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग तथा कला जगत में उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए उद्भव संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

इस महत्वपूर्ण एवं रेखांकित किए जाने योग्य आयोजन में कुछ प्रसिद्ध कवियों ने अपनी रचनाओं के पाठ द्वारा उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इनमें सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता चंद्र शेखर आश्री, डॉ.वीणा मित्तल, डॉ.राकेश पांडेय, श्रद्धा पांडेय, आभा चौधरी, शोभना़ मित्तल और डॉ.विवेक गौतम प्रमुख थे ।

कार्यक्रम के अंत में दिल्ली भर से आए हुए अनेक महत्वपूर्ण व्यक्तित्व का आभार 'सजग समाचार' के संपादक शिव सचदेवा ने व्यक्त किया।

उद्धव संस्था के इस गौरवपूर्ण समारोह में कुछ विशिष्ट व्यक्तित्वों सहित अनेक गणमान्य लोग सम्मिलित हुए जिनमें अरविंदो कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विपिन अग्रवाल, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफ़ेसर-आलोचक डॉ.दुर्गा प्रसाद गुप्त, भारतीय खाद्य निगम के पूर्व एजीएम देव ऋषि शर्मा, चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल गुप्ता, ज्योतिषी एवं वरिष्ठ सरकारी अधिकारी रहे एस.पी. गुप्ता, एलकॉन इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य संजय यादव,सर्जन डॉ.शैलेश गुप्ता तथा पत्रकार राजू बोहरा आदि प्रमुख थे
टिप्पणियाँ