एनएचपीसी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता के तीन प्रतिभागी आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता 2021 में पुरस्कृत
एनएचपीसी को आवंटित राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागियों में से तीन प्रतिभागी यथा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से मास्टर जिग्मत चोसल, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू व कश्मीर से कुमारी सिया वर्मा और कुमारी कोशिका सलाथिया को 14.12.21 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस समारोह 2021 के दौरान विभिन्न श्रेणियों के तहत विजेता घोषित किया गया । इस अवसर पर र. के. सिंह, माननीय केन्द्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।





मास्टर जिग्मत चोसल और कुमारी सिया वर्मा को ग्रुप 'ए' के तहत ऊर्जा संरक्षण पर उनके उत्कृष्ट पेंटिंग के लिए क्रमशः प्रमाण पत्र सहित 50,000 / - रुपए का दूसरा पुरस्कार और 15000 / - रुपए का सांत्वना पुरस्कार के लिए विजेता घोषित किया गया। कुमारी कोशिका सलाथिया को ग्रुप 'बी' के तहत ऊर्जा संरक्षण पर उनकी उत्कृष्ट पेंटिंग के लिए प्रमाण पत्र के साथ 15000 रुपये का सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ऊर्जा संरक्षण पर पेंटिंग प्रतियोगिता की थीम 'आजादी का अमृत महोत्सव: ऊर्जा दक्ष भारत' और 'आजादी का अमृत महोत्सव: स्वच्छतर ग्रह' थी।

एनएचपीसी ने हाल ही में विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान में बीईई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता 2021 के तहत अरुणाचल प्रदेश, जम्मू व कश्मीर, सिक्किम, मणिपुर और लद्दाख तथा मध्य प्रदेश में अपनी सहायक कंपनी एनएचडीसी के माध्यम से राज्य / केंद्र शासित प्रदेश स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया था।
टिप्पणियाँ