IIFL होम फ़ाइनैंस ने पंजाब नैशनल बैंक के साथ को-लेंडिंग के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए
  • किसी बैंक के साथ IIFL होम फ़ाइनैंस लिमिटेड का चौथा अनुबंध
  • होम लोन सोर्सिंग और सर्विसिंग का प्रबंध IIFL होम फ़ाइनैंस की ओर से होगा और 80% लोन पंजाब नैशनल बैंक प्रदान करेगा
  • आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक जैसे 17 राज्यों में व्यवसाय की वृद्धि की अपेक्षा
  • AUM (Assets under management) में 25% की अपेक्षित वृद्धि 
IIFL होम फ़ाइनैंस लिमिटेड (IIFL HFL) ने आज घोषणा की और साथ ही भारत के दूसरे सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. इस सहयोग की मदद से IIFL होम फ़ाइनैंस लिमिटेड अपनी लोन बुक में 25% तक की वृद्धि करने की अपेक्षा करता है.

IIFL होम फ़ाइनैंस लिमिटेड सोर्सिंग, डॉक्यूमेंटेशन, कलेक्शन से लेकर लोन सर्विसिंग तक, पूरे लोन साइकिल के ज़रिए ग्राहकों को सेवा देगा. इस सहयोग से IIFL होम फ़ाइनैंस को किफ़ायती होम लोन और सुरक्षित MSME लोन मार्केट में दाखिल करने में मदद मिलेगी और इससे IIFL HFL के पोर्टफ़ोलियो को भी बेहतर बनाएगा. इस व्यवस्था की मदद से IIFL होम फ़ाइनैंस लिमिटेड को 17 राज्यों में और खास तौर पर आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक में ध्यान केंद्रित करते हुए अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज़ दरों की पेशकश करने में मदद मिलेगी.

IIFL होम फ़ाइनैंस लिमिटेड की ओर से अन्य बैंकों के साथ यह चौथा समझौता है। इस साल की शुरुआत में, IIFL होम फ़ाइनैंस लिमिटेड ने ICICI बैंक (भारत में दूसरा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक) जैसे बैंकों के साथ होम लोन और संपत्ति पर आधारित लोन की सोर्सिंग और सर्विसिंग के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए, होम लोन के लिए (निम्न आय समूह (LIG*) और मध्यम आय समूह (MIG) ** सेक्टर के लिए भारत के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया) के साथ को-लेंडिंग और MSME लोन (संपत्ति पर आधारित लोन) को क्रेडिट देने के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (भारत में अग्रणी विदेशी बैंकों में से एक). IIFL होम फ़ाइनैंस लिमिटेड ने इन व्यवस्थाओं के तहत अब तक कुल 170 करोड़ रुपए के लोन वितरित किए हैं.

IIFL होम फ़ाइनैंस लिमिटेड ने 17 राज्यों में 44,700 से ज़्यादा लाभार्थी परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी के लाभ की सुविधा मुहैया करवाई है, जिसमें सब्सिडी की कुल राशि 1068 करोड़ रुपए से ज़्यादा थी. कंपनी ने अब तक 1,82,000 से ज़्यादा ग्राहकों को होम लोन वितरित किया है और इसका AUM [30 जून 2021] तक रुपए [20,614] रहा. फ़िनटेक हाउसिंग फ़ाइनैंस कंपनी के रूप में, IIFL होम फ़ाइनैंस लिमिटेड ने भविष्य के लिए तैयार प्रौद्योगिकी प्रणाली का फ़ायदा उठाकर अपने ग्राहकों के घर का सपना पूरा करने के सफ़र को हर हाल में आसान बनाने के लिए समर्पित है. हम अपने होम लोन ग्राहकों की बोर्डिंग पर 100% डिजिटल सेवाएं देता है.

IIFL होम फ़ाइनैंस लिमिटेड के सीईओ और ईडी मोनू रात्रा ने अपने बैंक की विकास-यात्रा पर बोलते हुए कहा, “हम इस सहयोग को लेकर बहुत उत्साहित हैं और सम्मानित महसूस कर रहे हैं, खास तौर पर इसलिए भी कि यह पंजाब नैशनल बैंक के लिए भी पहली को-लेंडिंग व्यवस्था है. इसकी मदद से हम अपने किफ़ायती होम लोन को और ज़्यादा ग्राहकों तक पहुंचाने में सक्षम होंगे और हम आपसी सहयोग के इस मॉडल पर दृढ़ता से विश्वास करते हैं, जो दोनों पक्षों के लिए काफ़ी उपयुक्त होगा.”

पंजाब नेशनल बैंक के ईडी स्वरूप कुमार साहा की मौजूदगी में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. यह सहयोग दोनों पक्षों को लोन के प्रवाह में सुधार करने से जुड़े सरकार के एजेंडे के साथ कदम से कदम मिला कर चलता है और अंतिम लाभार्थी को एक किफ़ायती कीमतों पर फ़ंड उपलब्ध करवाने में मदद करेगा.
टिप्पणियाँ