मिथिला राज्य संघर्ष को तीव्र और धारदार बनाने के लिए सभा का आयोजन

कनाट प्लेस नई दिल्ली में मिथिला राज्य संघर्ष को तीव्र और धारदार बनाने के लिए अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति की आम बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ मिथिला सेनानी रविन्द्र मिश्र ने किया. ईंजीनीयर शिशिर कुमार झा ने सभा का संचालन किया.


बैठक में आम सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया कि इसी साल देश के तमाम सांस्कृतिक, सामाजिक एवं साहित्यिक संगठन जो मिथिला राज्य और मैथिली भाषा संघर्ष से इतेफाक रखते है को एकजुट कर एक सम्मेलन किया जायेगा. इस नये मंच से मिथिला राज्य संघर्ष का आगाज मिथिला की धरती से महानगरों तक किया जायेगा. वक्ताओं ने मिथिला में बाढ़ के स्थायी समाधान, मिथिला में पंचायत चुनावों में बैनर-पोस्टर में मैथिली भाषा का व्यवहार और बिहार के 22 जिले में मैथिली में पुस्तक छपा प्राथमिक शिक्षा में पढाई शुरू करने पर जोर दिया.   कुछ सदस्यों ने मिथिला राज्य संघर्ष के लिए एक पार्टी बनाने पर भी जोर दिया. आज के बैठक में संघर्ष समिति के सेनानी संघर्ष को नई ऊँचाइयों पर ले जाने पर बल दिया. समिति के अंतरराष्ट्रीय संयोजकप्रो० अमरेन्द्र कुमार झा ने कहा कि सभी समस्याओं का निदान एकमात्र मिथिला राज्य है.
बैठक में विधायक मुरारी मोहन झा, डा० समरेन्द्र पाठक, टीवी  और सिने कलाकार अंजनी कुमार, विजय आजाद, मदन झा, डा० अरूण सिंह,आज मिथिला चौक कनाट प्लेस नई दिल्ली में मिथिला राज्य संघर्ष को तीव्र और धारदार बनाने के लिए अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति की आम बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ मिथिला सेनानी श्री रविन्द्र मिश्र ने किया. ईंजीनीयर शिशिर कुमार झा ने सभा का संचालन किया.
बैठक में आम सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया कि इसी साल देश के तमाम सांस्कृतिक, सामाजिक एवं साहित्यिक संगठन जो मिथिला राज्य और मैथिली भाषा संघर्ष से इतेफाक रखते है को एकजुट कर एक सम्मेलन किया जायेगा. इस नये मंच से मिथिला राज्य संघर्ष का आगाज मिथिला की धरती से महानगरों तक किया जायेगा. वक्ताओं ने मिथिला में बाढ़ के स्थायी समाधान, मिथिला में पंचायत चुनावों में बैनर-पोस्टर में मैथिली भाषा का व्यवहार और बिहार के 22 जिले में मैथिली में पुस्तक छपा प्राथमिक शिक्षा में पढाई शुरू करने पर जोर दिया. कुछ सदस्यों ने मिथिला राज्य संघर्ष के लिए एक पार्टी बनाने पर भी जोर दिया. आज के बैठक में संघर्ष समिति के सेनानी संघर्ष को नई ऊँचाइयों पर ले जाने पर बल दिया. समिति के अंतरराष्ट्रीय संयोजक प्रो० अमरेन्द्र कुमार झा ने कहा कि सभी समस्याओं का निदान एकमात्र मिथिला राज्य है.
बैठक में विधायक डा० मुरारी मोहन झा, डा० समरेन्द्र पाठक, टीवी और सिने कलाकार अंजनी कुमार एवं शुभनारायण झा, डा० मजीद आलम,विजय आजाद, मदन झा, डा० अरूण सिंह, भगवंत झा, डा० विनय, डा० रजिपाल झा, एडवोकेट सियाराम कामत ,एडवोकेट प्रदीप झा, चन्द्र भूषण शर्मा, फूल कुमार , साजन झा, शिवधर राय, दिनेश कुमार  प्रमुख थे.

टिप्पणियाँ