बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र में हिन्‍दी दिवस समारोह का आयोजन
बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र के प्रधान कार्यालय, पुणे में दिनांक 27 सितंबर, 2021 को हिन्‍दी दिवस समारोह अत्‍यंत उत्‍साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षता बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ ए. एस. राजीव ने की। कार्यपालक निदेशक हेमन्त टम्टा, कार्यपालक निदेशक ए. बी. विजयकुमार तथा महाप्रबंधक, संसाधन आयोजना विजय कांबळे कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधकगण भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। देश भर के अंचल कार्यालयों से सभी अंचल प्रबंधक, उप अंचल प्रबंधक तथा अंचल के राजभाषा अधिकारी व संपर्क राजभाषा अधिकारी इस कार्यक्रम में विडियो कॉन्फरेंसिंग के माध्यम से जुड़े।



विजय कांबळे, महाप्रबंधक ने कार्यक्रम में सभी का स्‍वागत किया और हिन्दी कार्यान्वयन की जानकारी दी। इस अवसर पर बैंक की गृह पत्रिका “महाबैंक-प्रगति” के मोबाइल एप का उद्घाटन ए. एस. राजीव और उपस्थित मान्यवरों के कर-कमलों से किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय स्‍तर पर आयोजित हिन्दी की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्‍कार वितरित किए गए।


हिन्दी दिवस के अवसर पर प्राप्त माननीय गृह मंत्री महोदय, माननीय वित्त राज्य मंत्री तथा भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर महोदय के संदेश का वाचन विडियो कॉन्फरेंसिंग के माध्यम से किया गया।



अपने अध्‍यक्षीय भाषण में श्री ए. एस. राजीव ने बताया कि हमारे व्यवसाय की वृद्धि तथा अपनेपन के साथ उत्तम ग्राहक सेवा प्रदान करने में हिन्दी और क्षेत्रीय भाषाओं का बहुत महत्व है। उन्होंने राजभाषा शील्ड और प्रधान कार्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई दी।



श्री हेमन्त टम्टा ने अपने संबोधन में बताया कि राजभाषा हिन्‍दी देश के लोगों को एक सूत्र में बांधने की महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रही है। हिन्‍दी केवल हमारी राजभाषा ही नहीं हमारी राष्‍ट्रीयता की प्रतीक भी है।



श्री ए.बी. विजयकुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिन्‍दी सरल भाषा है और अहिन्‍दी-भाषी राज्‍यों में भी सरलता से बोली और समझी जाती है। बैंकिंग के किसी भी दौर में भाषा की भूमिका कभी कम नहीं हुई है, क्‍योंकि बैंकिंग का आधार और केन्‍द्र बिंदु ग्राहक है और भाषा ग्राहक के साथ संवाद का माध्‍यम है।



सुश्री मृदुल जोगळेकर, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन प्रबंधन)ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का सूत्र संचालन डॉ. राजेन्‍द्र श्रीवास्‍तव, सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया। मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) श्री दिनेश गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक श्री हितेन्द्रनाथ घोटेकर, श्री नीलेश कुमार, श्रीमती लोकप्रभा वाघे और श्रीमती मोनिका उंदीरवाडे ने कार्यक्रम हेतु विशेष सहयोग किया।

टिप्पणियाँ