एनटीपीसी ने महिला समानता दिवस पर महिला इंजीनियरों के बैच की भर्ती की घोषणा की

महिला समानता दिवस  पर विविधता और समावेशन की पुष्टि करते हुए भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने केवल महिलाओं के पहले इंजीनियरिंग एक्ज़क्टिव ट्रेनी (ईईटी) बैच की भर्ती की घोषणा की है।




एनटीपीसी को भर्ती के विज्ञापन के लिए बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, जिसका प्रकाशन अप्रैल 2021 में किया गया था। इंजीनियरिंग स्नातकों का चयन गेट 2021 में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इन्स्ट्रुमेंटेशन डिपार्टमेन्ट में भर्ती किया गया है।
आने वाले समय में संगठन के उज्जवल भविष्य के मद्देनज़र कंपनी ने निकट भविष्य में एनटीपीसी में सभी महिलाओं से युक्त संचालन नियन्त्रण कक्ष की परिकल्पना की है, एनटीपीसी द्वारा भेजे गए 50 ऑफर्स में से 30 महिला एक्ज़क्टिव ट्रेनी पहले से 31 जुलाई और 6 अगस्त 2021 के बीच कंपनी के साथ जुड़ चुके हैं।
सभी महिलाओं से युक्त इस विशेष ईईटी बैच को वर्तमान में एनटीपीसी के आधुनिक क्षेत्रीय लर्निंग संस्थानों में कस्टमाइज़्ड इंडक्शन एवं प्रशिक्षण प्रोग्राम दिया जा रहा है। एनटीपीसी सीपत, एनटीपीसी विंध्याचल और एनटीपीसी सिम्हाद्री में स्थित ये संस्थान मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और कंट्रोल एवं इन्स्ट्रुमेंटेशन विषयों में प्रशिक्षण दे रहे हैं।
एनटीपीसी नए भर्ती की गई महिला कर्मचारियों को वरिष्ठ प्रबन्धन तथा अन्य कर्मचारियों के साथ चर्चा को प्राथमिकता दे रहा है जिससे उन्हें संगठन की संस्कृति एवं भावनाओं से अवगत कराया जा सके।
एनटीपीसी यथासंभव लिंग अनुपात में सुधार लाने के लिए कार्यरत है। यह हमेशा से समाज के सभी वर्गों को एक समान अवसर उपलब्ध कराने में भरोसा रखता है और अपनी भर्ती प्रथाओं में विविधता को प्रोत्साहित करता रहा है।
समाज के प्रति ज़िम्मेदार कॉपोर्रेट संगठन होने के नाते, एनटीपीसी ने कई नीतियों का गठन किया है जैसे मानव अधिकार और समान अवसरों का अधिकार। एनटीपीसी अपने कर्मचारियों में समानता एवं विविधता को प्रोत्साहित करता है। महिला कर्मचारियों को समर्थन प्रदान करने के लिए कंपनी कई नीतियों का अनुपालन करती है जैसे भुगतान के साथ बच्चे की देखभाल हेतु छुट्टी, मैटरनिटी लीव, आराम या अध्ययन के लिए छुट्टी, बच्चे को गोद लेने/ सरोगेसी के द्वारा बच्चे के जन्म के मामले में एनटीपीसी द्वारा बच्चे की देखभाल हेतु विशेष छुट्टी। बिना किसी भेदभाव के सभी वैधानिक नियमों और नीतिगत निर्देशों का पालन किया जाता है। एनटीपीसी जाति, लिंग, रंग या धर्म के आधार पर किसी से कोई भेदभाव नहीं करता।
टिप्पणियाँ