

देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने भारत के स्वतन्त्रता दिवस की 75वीं सालगिरह के अवसर पर अपने पावर प्लांट्स में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ मनाया।
एनटीपीसी के कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गाकर ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ में हिस्सा लिया। देश की ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में एनटीपीसी के सभी स्टेशनों में राष्ट्रीय ध्वज रोहण किया गया।
एमएसडी भट्टमिश्रा, ईडी (एचआर) द्वारा ईओसी, नोएडा में राष्ट्रीय ध्वज रोहण किया गया।
आज़ादी का अमृत महोत्सव’, यह नागरिकों की भागीदारी पर आधारित राष्ट्रव्यापी अभियान है, जो स्थानीय स्तर पर छोटे बदलाव लाकर बड़े पैमाने के राष्ट्रीय सुधारों को सुनिश्चित करता है। इस साल स्वतन्त्रता दिवस का विषय है ‘देश पहले, सबसे पहले’।
हाल ही में, ऊर्जा पर संयुक्त राष्ट्र उच्च स्तरीय वार्ता (HLDE) के तहत अपने ऊर्जा विशिष्ट लक्ष्यों को घोषित करने के लिए विद्युत प्रमुख एनटीपीसी, भारत की पहली ऊर्जा कंपनी बन गई। आने वाले समय में एनटीपीसी हाइड्रो, ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी आदि जैसी नई पहलों के साथ प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत दृष्टिकोण की दिशा में अपने प्रयास जारी रखेगा।