दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में नई सीटी स्कैन और एमआरआई मशीनों का लोकार्पण

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में नई सीटी स्कैन और एमआरआई मशीनों का लोकार्पण किया

  • दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को नई सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन मिलने के बाद अब लोगों की जांच मुफ्त होगी
  • दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में नई सीटी स्कैन मशीन का लाभ पश्चिमी दिल्ली की लगभग 25 लाख आबादी को मिलेगा, इससे कोविड का पता लगाना भी आसान हो जाएगा
  •  दिल्ली के लोग विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ एक ही छत के नीचे उठा सकेंगे- सत्येंद्र जैन




दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में नई सीटी स्कैन और एमआरआई मशीनों का लोकार्पण किया है। सत्येंद्र जैन ने कहा कि दोनों अस्पतालों को नई सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन मिलने के बाद अब लोगों की जांच मुफ्त हो सकेगी। दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में नई सीटी स्कैन मशीन का लाभ पश्चिमी दिल्ली की लगभग 25 लाख आबादी को मिलेगा। इससे कोविड का पता लगाना भी आसान हो जाएगा। दिल्ली के लोग विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ एक ही छत के नीचे उठा सकेंगे। 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरूवार को सांसद डॉ. सुशील कुमार गुप्ता, विधायक राजकुमारी ढिल्लों की उपस्थिति में दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में नई सीटी स्कैन मशीन और एमआरआई मशीन का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ये मशीनें केजरीवाल सरकार के अस्पतालों की स्वास्थ्य प्रणाली को और सुदृढ़ बनाएंगी। लोग विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ एक ही छत के नीचे ले सकेंगे। सत्येंद्र जैन ने कहा कि जो टेस्ट हजारों रूपये के होते हैं उन्हें दिल्ली की जनता बिल्कुल मुफ्त करवा सकेगी।

सत्येंद्र जैन ने दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 128 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि यह एक अत्याधुनिक मशीन है। इससे पश्चिमी दिल्ली की लगभग 25 लाख आबादी को लाभ होगा। इससे कोविड का पता लगाना आसान हो जाएगा। यह सीटी स्कैन मशीन स्टेट-ऑफ-द-आर्ट मशीनों में से एक है, जो आपातकालीन और आघात के मामलों के उपचार में सहायक होगी।

दूसरी तरफ सत्येंद्र जैन ने जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 32 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन और 1.5 टेस्ला एमआरआई मशीन का लोकार्पण किया। ये अत्याधुनिक मशीनें अस्पताल के बुनियादी स्वास्थ्य ढांचे को और सुदृढ़ बनाएंगी। जिसके बाद लोगों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ जैसे डॉक्टर से परामर्श, जांच और उपचार, सभी एक ही दिन में, एक ही छत के नीचे मिल सकेंगे।

कोविड महामारी ने इस तरह की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत महसूस करायी है। जहां बेहतर स्वास्थ्य देखभाल की जा सके और कीमती जीवन को बचाया जा सके। इस दिशा में दिल्ली सरकार का यह एक सार्थक प्रयास है।
टिप्पणियाँ