

एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड ने धनलक्ष्मी बैंक के ग्राहकों को ऑनलाइन ट्रेडिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए इस बैंक के साथ एक रणनीतिक गठबंधन करने की आज घोषणा की है। यह गठबंधन एक ऐसे एकीकृत 3-इन-1 एकाउंट की पेशकश करेगा, जिसमें बचत, डीमैट और ट्रेडिंग एकाउंट तीनों शामिल रहेंगे। इस एकाउंट के जरिए धनलक्ष्मी बैंक के ग्राहकों को मोबाइल ट्रेडिंग ऐप (एसएमसी एसीई) तथा डेस्कटॉप आधारित सॉफ्टवेयर के अलावा www.smctradeonline.com पोर्टल के माध्यम से परेशानीमुक्त और सुविधाजनक ट्रेडिंग का अनुभव प्राप्त होगा।
यह ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हर ट्रेड को तेज, सुरक्षित और परेशानीमुक्त ढंग से संपन्न करने का एक मूल्यवान और एकीकृत एप्लिकेशन है। यह गठबंधन धनलक्ष्मी बैंक की केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और देश के अन्य हिस्सों में गहरी उपस्थिति का एसएमसी ग्लोबल को लाभ दिलाकर इसका ग्राहक आधार बढ़ाने में मदद करेगा। इस गठबंधन से बैंक को अपने खाताधारकों के लिए अतिरिक्त सेवाएं प्रदान करने तथा राजस्व का एक अतिरिक्त स्रोत उत्पन्न करने में मदद मिलेगी।
इस व्यवस्था के तहत एसएमसी ग्लोबल ट्रेडिंग एकाउंट खोलेगा और धनलक्ष्मी बैंक अपने ग्राहक का बैंक एकाउंट संभालने के साथ-साथ उसके डीमैट एकाउंट का हिसाब-किताब भी संभालेगा।
इस अवसर पर एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड के निदेशक एवं सीईओ अजय गर्ग ने कहा, “एसएमसी के लिए धनलक्ष्मी बैंक के साथ गठबंधन करना प्रतिष्ठा की बात है और इसके जरिए बैंक के ग्राहकों को किसी मोबाइल या डेस्कटॉप से शेयरों में निवेश और ट्रेडिंग करने हेतु एक तेज, सुरक्षित और परेशानी मुक्त अनुभव प्राप्त होगा। इससे एसएमसी को दक्षिण भारत में अपनी उपस्थिति और ग्राहक आधार बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।”