एनटीपीसी रिहंद में ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम (MOSS) की स्थापना

 कोविड-19 महामारी के प्रसार को ध्यान में रखते हुये एनटीपीसी रिहंद द्वारा  45 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम (MOSS)  की स्थापना रिहंद नगर स्थित धन्वन्तरी अस्पताल में की गयी । ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक (रिहंद) श्री बालाजी आयंगर द्वारा  किया गया । 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/MOSS2FSFM.jpg​​​​​​

श्री आयंगर ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण ऑक्सीजन की कमी के मामले सामने आ रहे है इसलिए एनटीपीसी रिहंद प्रबंधन ने धन्वन्तरी अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम (MOSS) लगाने का निर्णय लिया । इस ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम के जरिये 12 से 14 रोगियों को एक साथ जीवन दायिनी ऑक्सीजन सपोर्ट मिल सकेगी |

इस अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम ) के एन रेड्डी, महाप्रबंधक (प्रचालन) ए के चट्टोपाध्याय,  महाप्रबंधक (टी एस ) ए के पपनेजा ,  सी एम ओ (रिहंद) डॉ रेनू सक्सेना , अपर महाप्रबंधक (मा० सं०) एस वी डी रवि कुमार, के साथ-साथ  अन्य वरिष्ठ  अधिकारिगण उपस्थित रहे |

टिप्पणियाँ