जहां पर होगी हरियाली वहीं पर होगी खुशियाली जिम्मेदार बने और स्वस्थ रहें -नव अंशिका फाउंडेशन

ताजी हवा मिले शुद्ध वातावरण और शरीर में नई ऊर्जा का संचार हो नव अंशिका फाउंडेशन

नव अंशिका फाउंडेशन के द्वारा बच्चों ने जहां है हरियाली वहां है खुशहाली पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ के द्वारा हमें यह संदेश दिया कि जितना जल का महत्व हमारे जीवन में है उतना ही ऑक्सीजन का महत्व भी हमारे जीवन में है ऑक्सीजन है तो जीवन है क्योंकि इस कोरोना महामारी के दौरान हमने न जाने अपने कितने अनगिनत लोगों को खोया है और ऑक्सीजन की कमी से पूरे देश में त्राहि-त्राहि मची है पेड़ पौधे लगाकर ऑक्सीजन युक्त वातावरण का माहौल बनाएं चारों तरफ शुद्ध ऑक्सीजन मिले और लोग लोगों को ताजी हवा मिले शुद्ध वातावरण मिले और और शरीर में नई ऊर्जा का संचार हो सके प्रकृति ने हमें सब कुछ दिया है फूल फल सब्जियों के साथ-साथ पौधों में औषधीय गुण भी विराजमान होते हैं जो कई बीमारी से लड़ने में हमारी रक्षा करते हैं प्रतिरोधक क्षमता होती है तो आइए हम सब मिलकर प्रकृति को और स्वस्थ रखें और एक अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं इस को सुरक्षित बनाने में हम सब अपना अपना योगदान करें और यह संकल्प लें कि रोज एक पौधा लगाएं और चारों तरफ हरियाली का खुशनुमा माहौल बनाएं जहां पर होगी हरियाली वहीं पर होगी खुशियाली जिम्मेदार बने और स्वस्थ रहें-निशु त्यागी
अध्यक्ष- नव अंशिका फाउंडेशन & महिला यूथ विंग
मीडिया प्रभारी-थियेटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन
टिप्पणियाँ