बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने फ्रंट लाइनर्स के लिए 'कोविड वैक्सीनेशन अभियान' का आयोजन किया

 


.एस. राजीव, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने एमईएस बालशिक्षण मंदिर, मयूर कॉलोनी, पुणे में बैंक के फ्रंट लाइन कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय 'कोविड वैक्सीनेशन अभियान' का उद्घाटन किया। समारोह में आर. एस. बंसल, महाप्रबंधक, एचआरएम, प्रधान कार्यालय और साथ ही  राजेश सिंह, जतिन देसाई और विवेक धवन क्रमशः पुणे शहर अंचल, पुणे पश्चिम अंचल और पुणे पूर्व अंचल के अंचल प्रबंधक उपस्थित थे।

.एस. राजीव, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने उन कर्मचारी सदस्यों, जिन्हें वैक्सीन लगाया जाना बाकी है, से अनुरोध और आग्रह किया कि इन दो दिनों के 'कोविड वैक्सीनेशन अभियान' का लाभ उठाएं और स्वयं को वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीनेशन निश्चित रूप से कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाएगा और वे कुशल तरीके से ग्राहकों को सेवा प्रदान कर सकेंगे।

दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल, पुणे के सहयोग से 'कोविड वैक्सीनेशन अभियान' का आयोजन किया गया है। इस वैक्सीनेशन अभियान के दौरान, बैंक का कोई भी कर्मचारी समर्पित CoWin पोर्टल डैशबोर्ड पर ऑन स्पॉट पंजीकरण करा सकता है, जिसे पुणे नगर निगम द्वारा विशेष रूप से बीओएम कर्मचारियों के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा, बैंक के वैयक्तिक कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के लिए भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह बैंक द्वारा वहन किया जाएगा। कोविड से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए और उचित कोविड व्यवहार का पालन करते हुए 'कोविड वैक्सीनेशन अभियान' का आयोजन किया गया है।

बैंक ने कर्मचारियों के सदस्यों के हित में और उनकी भलाई के लिए, विशेष रूप से फ्रंट लाइन में कार्य करने के लिए, विभिन्न एहतियाती और कल्याणकारी उपाय किए हैं।

 

टिप्पणियाँ