

टीएचडीसीआईएल
में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदा स्टाफ,
व उनके
परिवारों को कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान का
आयोजन आज किया गया | प्रातः 9 से सायं 5
बजे तक चले
इस कैंप में लगभग 500 लोगों को
कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई जिसमे कारपोरेशन में
काम करने वाले अधिकारी, कर्मचारी, संविदा स्टाफ व उन पर
आश्रित परिवार के सदस्य शामिल थे | श्री विजय
गोयल, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एवं श्री आर.के.
विशनोई, निदेशक (तकनीकी) ने अभियान का
दौरा किया व टीकाकरण अभियान के दौरान कोविड-19 के दिशा
निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करने का आग्रह किया | टीकाकरण
अभियान का मार्गदर्शन श्री वीर सिंह, महाप्रबंधक (का.एवं प्रशा.) द्वारा किया गया
|
यह अभियान डॉ
विभा चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, टीएचडीसी की
देख रेख में संपन्न हुआ |
उल्लेखनीय है
की टीएचडीसीआईएल द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के
लिए टीकाकरण अभियान का आयोजन कारपोरेशन के
विभिन्न कार्यालयों तथा प्रोजेक्ट्स में लगातार करवाया जा रहा है |