शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों और उनके परिवारों हेतु विशेष वैक्सीनेशन सेंटर का किया उद्घाटन
राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय,माता सुंदरी रोड स्थित दिल्ली सरकार के विद्यालय में शिक्षक परिवारों हेतु पूर्णत: उन्हीं के लिए समर्पित एक कोविड-वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन दिल्ली के शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने किया।





इस वैक्सीनेशन सेंटर पर विशेष रूप से दिल्ली के शिक्षकों ने कोरोना काल में जो फ्रंटलाइन वर्कर्स का काम किया है, उन्हीं शिक्षकों और उनके परिवारों को सम्मान देने के लिए, उनकी सुरक्षा के लिए इस कोविड-वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया है। यह सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रतिदिन वैक्सीनेशन के लिए काम करेगा। 

इस अवसर पर नई दिल्ली क्षेत्र की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट आकृति सागर, दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की क्षेत्रीय निदेशक अफ़शा यासमीन, उप शिक्षा निदेशक सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट विकास कालिया, उप शिक्षा निदेशक जोन 27 हंस राज मीणा तथा विद्यालय के प्रमुख संजीव कुमार सहित विभाग के और शिक्षक परिवारों के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मीडिया और पत्रकारों को संबोधित करते हुए शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने इस विशेष कोविड-वैक्सीनेशन सेंटर जहां पर वैक्सीनेशन केवल शिक्षकों और उनके परिवारों के लिए होगा, समर्पित करते हुए अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की।
उन्होंने कहा चाहे एयरपोर्ट पर ड्यूटी हो, चालान काटने की ड्यूटी हो, वैक्सीनेशन सेंटर्स पर ड्यूटी हो, कोरोना पेशेंट का रिकॉर्ड रखने की ड्यूटी हो अनेक प्रकार की जिम्मेदारियों का निर्वाह शिक्षकों ने पिछले वर्ष से अब तक लगातार किया है। इस संदर्भ में शिक्षकों और उनके परिवारों को समर्पित यह वैक्सीनेशन केंद्र उनके प्रति सम्मान दर्शाने का एक तरीका है।

 इस अवसर पर विद्यालय प्रमुख संजीव कुमार ने दिल्ली सरकार और शिक्षा निदेशक के साथ-साथ सभी विभागीय अधिकारियों का बहुत-बहुत हार्दिक आभार व्यक्त किया। 
 उन्होंने समाज के जागरूक व्यक्तियों का उनकी उपस्थिति हेतु भी बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।

छायाकार- राजकुमार सरीन
टिप्पणियाँ