

एनएचपीसी के ट्रेनिंग एंड एचआरडी डिवीजन के सहयोग से भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी की द वूमन इन पावर सेक्टर (विप्स) सेल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 15 मार्च, 2021 को एनएचपीसी महिला कार्मिकों के लिए ‘चूज टू चैलेंज’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि ए.के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी द्वारा एन.के. जैन, निदेशक (कार्मिक), वाई.के. चौबे, निदेशक (तकनीकी), आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), बिस्वजीत बसु, निदेशक (परियोजनाएँ) और एनएचपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और महिला कार्मिकों की उपस्थिति में किया गया। इस कार्यक्रम को सभी एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालयों, पावर स्टेशनों और परियोजनाओं में तैनात सभी एनएचपीसी महिला कार्मिकों की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए सीधा प्रसारण भी किया गया। सुश्री हरप्रीत ए. डे. सिंह, सीईओ, एलायंस एयर इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि और वक्ता थी।
इस अवसर पर बोलते हुए, ए.के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी ने सभी महिला कार्मिकों को एनएचपीसी के प्रति कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और प्रोफेशनलिज्म की सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में एनएचपीसी में तीन बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग यानि आईटी एंड सी, चिकित्सा सेवा और विधि, जिनका नेतृत्व महिला कर्मचारियों सुश्री सावित्री श्रीवास्तव, कार्यपालक निदेशक (आईटी एंड सी), डॉ. कमला फर्तयाल, मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) और सुश्री मधुस्मिता पाणी, महाप्रबंधक (विधि) द्वारा किया जा रहा है, जो वास्तव में एनएचपीसी के लिए बहुत गर्व की बात है।
एक दिवसीय कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी महिला विशेषज्ञों द्वारा किए गए महिला सशक्तीकरण, नेतृत्व, कार्य-जीवन संतुलन, योग और ध्यान आदि विषयों पर कई इंटरैक्टिव सत्र शामिल थे। इस कार्यशाला के लिए वक्ताओं में सुश्री हरप्रीत ए. डे. सिंह, सीईओ, एलायंस एयर, डॉ एकता सोनी, प्रमुख (मनोवैज्ञानिक विभाग), अपोलो अस्पताल और बी.के. सुनीता बत्रा, ब्रह्म कुमारी एसोसिएशन शामिल थी। इन सत्रों में भाग लेने वाली सभी एनएचपीसी महिला कार्मिक अत्यधिक लाभान्वित हुई, जिससे उनके दैनिक प्रोफेशनल और व्यक्तिगत जीवन में आत्मसात कर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और विचार प्राप्त होगें।