एनएचपीसी में महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस कार्यशाला का आयोजन



एनएचपीसी के ट्रेनिंग एंड एचआरडी डिवीजन के सहयोग से भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी की द वूमन इन पावर सेक्टर (विप्‍स) सेल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्‍य में 15 मार्च, 2021 को एनएचपीसी महिला कार्मिकों के लिए चूज टू चैलेंज विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि ए.के. सिंहसीएमडीएनएचपीसी द्वारा एन.के. जैननिदेशक (कार्मिक)वाई.के. चौबेनिदेशक (तकनीकी)आर.पी. गोयलनिदेशक (वित्त)बिस्वजीत बसुनिदेशक (परियोजनाएँ) और एनएचपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और महिला कार्मिकों की उपस्‍थिति में किया गया। इस कार्यक्रम को सभी एनएचपीसी  क्षेत्रीय कार्यालयोंपावर स्टेशनों और परियोजनाओं में तैनात सभी एनएचपीसी महिला कार्मिकों की भागीदारी को सुनिश्‍चित करने के लिए सीधा प्रसारण भी किया गया। सुश्री हरप्रीत ए. डे. सिंहसीईओएलायंस एयर इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विशिष्‍ट अतिथि और वक्ता थी।

इस अवसर पर बोलते हुएए.के. सिंहसीएमडीएनएचपीसी ने सभी महिला कार्मिकों को एनएचपीसी के प्रति कड़ी मेहनतप्रतिबद्धता और प्रोफेशनलिज्‍म की सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में एनएचपीसी में तीन बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग यानि आईटी एंड सीचिकित्सा सेवा और विधिजिनका नेतृत्व महिला कर्मचारियों सुश्री सावित्री श्रीवास्तवकार्यपालक निदेशक (आईटी एंड सी), डॉ. कमला फर्तयालमुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) और सुश्री मधुस्मिता पाणीमहाप्रबंधक (विधि) द्वारा किया जा रहा है, जो वास्तव में एनएचपीसी के लिए बहुत गर्व की बात है।

  

एक दिवसीय कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी महिला विशेषज्ञों द्वारा किए गए महिला सशक्तीकरणनेतृत्वकार्य-जीवन संतुलनयोग और ध्यान आदि विषयों पर कई इंटरैक्टिव सत्र शामिल थे। इस कार्यशाला के लिए वक्ताओं में सुश्री हरप्रीत ए. डे. सिंहसीईओएलायंस एयरडॉ एकता सोनीप्रमुख (मनोवैज्ञानिक विभाग)अपोलो अस्पताल और बी.के. सुनीता बत्राब्रह्म कुमारी एसोसिएशन शामिल थी। इन सत्रों में भाग लेने वाली सभी एनएचपीसी महिला कार्मिक अत्यधिक लाभान्‍वित हुईजिससे उनके दैनिक प्रोफेशनल और व्यक्तिगत जीवन में आत्‍मसात कर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और विचार प्राप्त होगें।

टिप्पणियाँ