बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा हैदराबाद में राजभाषा सम्मेलन का आयोजन



बैंक ऑफ महाराष्ट्र के राजभाषा अधिकारियों का वार्षिक सम्मेलन दिनांक 09 10 मार्च, 2021 को हैदराबाद में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का उद्घाटन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ . एस. राजीव ने किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन प्रबंधन राजभाषा) राधे श्याम बंसल, हैदराबाद अंचल के अंचल प्रबंधक दिवेश दिनकर और समस्त अंचलों के राजभाषा अधिकारी एवं संपर्क राजभाषा अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेन्द्र श्रीवास्तव, सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया।

. एस. राजीव ने इस अवसर पर कहा कि ग्राहक सेवा हेतु हिन्दी और क्षेत्रीय भाषाएं श्रेष्ठ विकल्प हैं और हिन्दी कारोबार के विकास में साधक हैं।

सम्मेलन के दौरान हेमन्त टम्टा, कार्यपालक निदेशक से प्राप्त संदेश का वाचन भी किया गया।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक एवं सीईओ . एस. राजीव के कर-कमलों से महाकोश मोबाइल ऐपतथा महाबैंक प्रगति मोबाइल ऐपलॉन्च किया गया। साथ ही, बैंक की गृह पत्रिका महाबैंक प्रगति के नए अंक का विमोचन भी किया गया। महाकोश के माध्यम से बैंक के कर्मचारियों के लिए अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद मोबाइल पर उपलब्ध रहेगा तथा बैंक की पत्रिका भी मोबाइल पर मौजूद रहेगी।

राधे श्याम बंसल, महाप्रबंधक, मानव संसाधन प्रबंधन राजभाषा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस सम्मेलन में प्रशिक्षण के माध्यम से हम सभी कुछ नया जान सकें, साथ ही राजभाषा कार्य की बेहतर समीक्षा की जा सके तथा राजभाषा के प्रयोग की रणनीति तैयार की जा सके।

सम्मेलन में कई विख्यात लब्धप्रतिष्ठित वक्ताओं ने राजभाषा अधिकारियों को संबोधित किया। साथ ही, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली के उप निदेशक द्वारा भी तकनीक पर सत्र लिया गया।

आभार प्रदर्शन हैदराबाद अंचल के वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) डी. पी. गुप्ता ने किया। जे. डी. देशमुख, उप अंचल प्रबंधक, हैदराबाद अंचल तथा श्री महेन्द्र सिंह, मुख्य प्रबंधक भी सम्मेलन में उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ