भारतीय स्टेट बैंक द्वारा महिला दिवस के अवसर कार्यक्रम का आयोजन

 


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च 2021 को भारतीय स्टेट बैंक, कॉर्पोरेट केंद्र, वित्तीय समावेशन एवं सूक्ष्म बाज़ार (FI & MM), एन. बी. सी. सी. प्लेस, लोधी रोड, नई दिल्ली में महिलाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों मे किए गए कार्यों को सराहने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम के दौरान अपने उद्गार प्रकट करते हुये श्री संजीव नौटियाल, उप प्रबंध निदेशक ने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में महिलाएं ना केवल अपने परिवार बल्कि अपने समाज, देश और विश्व के उत्थान में एक अहम भूमिका अदा कर रही हैं । श्री नौटियाल ने ज़ोर देते हुये कहा कि महिलाओं की नेतृत्व क्षमता हमारे जीवन के हर क्षेत्र परिलक्षित हो रही है ।

इस अवसर पर चार महिला अतिथि वक्ताओं, जो विविध क्षेत्रों में अपने कार्यों द्वारा समाज के उत्थान में योगदान कर रही हैं,  ने अपने विचार प्रकट किए तथा अपनी यात्रा से सबको अवगत कराया जो सभी उपस्थित स्टाफ सदस्यों के लिए प्रेरणा का श्रोत बनेंगी ।

इस अवसर की पूर्व संध्या पर स्टाफ एवं परिवार सदस्यों के लिए रंगोली एवं चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था तथा सभी विजेताओं को आज के कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया ।

कार्यक्रम का समापन डॉ. अचला बत्रा, वरिष्ठ सलाहकार एवं महिला रोग विशेषज्ञ, सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य से संबन्धित मुद्दों पर दिये गए व्याख्यान से हुआ।  

टिप्पणियाँ