बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों को सम्मानित किया



बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रधान कार्यालय में आयोजित एक समारोह में बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ . एस. राजीव ने जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम की तीन प्रतिभावान खिलाड़ियों और उनके कोच को सम्मानित किया। तीनों खिलाड़ी यथा सुश्री वैष्णवी फाल्के, सुश्री रुतुइया पिसाळ और सुश्री अक्षता ढेकाळे फल्टन, सातारा जिले से हैं। इस समारोह में बैंक के महाप्रबंधक वी. पी. श्रीवास्तव, प्रशांत आर. खटावकर, उन्नम आर. राव, संजय रुद्र, आर. एस. बंसल और अरुण कबाड़े के साथ ही कोच अजीत लकड़ा और मनोज भोरे, सचिव, हॉकी महाराष्ट्र भी उपस्थित थे।

समारोह के दौरान बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ .एस.राजीव ने कहा कि इतनी कम उम्र में राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करनेवाली इन युवा बालिकाओं की उपलब्धि पर हमें वास्तव में हर्ष और गर्व का अनुभव होता है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र उभरते हुए खिलाड़ियों और उनकी खेल-यात्रा को सहयोग करना जारी रखेगा। इस तरह की साधारण पृष्ठभूमि वाले खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए और अधिक प्रतिभाओं को प्रेरित करेंगे। उन्होंने यह भी दोहराया कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र खेलों में युवा प्रतिभाओं का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

इन बालिकाओं ने जनवरी 2021 में सैंटियागो, चिली में जूनियर भारतीय महिला टीम का प्रतिनिधित्व किया, जहां टीम ने 6 मैचों में से 5 मैचों में जीत हासिल की और 1 मैच ड्रा रहा। यह पहली बार हुआ है जब महाराष्ट्र राज्य की बालिकाओं ने यह उपलब्धि हासिल की है। राज्य का अग्रणी बैंक होने के नाते, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने उन्हें प्रेरित करने का निर्णय लिया है। युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल अनुभवों को भी साझा किया और बताया कि कैसे वे अपने खेल और शिक्षा के बीच संतुलन बनाए हुए हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शीर्ष प्रबंधन ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।

टिप्पणियाँ