भारतीय स्टेट बैंक ने मथुरा में ऋण सुविधा समारोह का आयोजन किया और वृंदावन के छत्रीकारा स्थित वृद्धाश्रम में सीएसआर गतिविधि का आयोजन किया।




भारतीय स्टेट बैंकमथुरा से माननीय सांसद हेमा मालिनी और दिल्ली मंडल के मुख्य महाप्रबंधक विजय रंजन की उपस्थिति में महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लिए मथुरा और महिला सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान देते हुए विभिन्न अन्य लाभार्थियों के लिए 'पर्यटक सुविधा केंद्र वृंदावनमथुरा में ऋण सुविधा समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय सांसद और श्री रंजन ने महिला स्वयं सहायता समूहों को ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे और सरकार के आत्मनिर्भर भारत के विजन के अनुरूप विभिन्न लाभार्थियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि और केसीसी डेयरी ऋण प्रदान किए । श्री रंजन ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पीएमजेडीवाईपीएमएसबीवाई और अटल पेंशन योजना के तहत किए जा रहे अनुकरणीय कार्यों पर भी प्रकाश डाला। श्री रंजन ने उधारकर्ताओं को स्व-निर्भर होने और बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाकर दूसरों के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने के लिए भी प्रेरित किया। नाबार्ड के डीडीएम सर्वेश गुप्ता और उप कृषि निदेशक धुरेंद्र कुमार ने भी अपनी विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। माननीय सांसद हेमा मालिनी ने समाज के सभी वर्गों को अपार समर्थन के लिए भारतीय स्टेट बैंक का आभार जताया ।

बैंक की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सी एस आर) के तहत भारतीय स्टेट बैंकनई दिल्ली के मुख्य महाप्रबंधक विजय रंजन ने छत्रिकावृंदावनमथुरा (उ.प्र.) में ' मां धाम ' के नामक महिलाओं के वृद्धाश्रम चलाने वाले एक चैरिटेबल ट्रस्ट ' गाइड फॉर सर्विस ' के आश्रय गृह में रहने वाले रिहाशियों के उपयोग के लिए एक जनरेटर सेटएक वाटर कूलरमेडिकल उपकरण और फुटवियर्स दान किए ।

इस अवसर पर श्री रंजन ने सामाजिक कार्य के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि बैंक सीएसआर दान के रूप में समाज को अपने लाभ का कुछ हिस्सा वापस प्रदान करता है। समारोह में उप महाप्रबंधक राजीव रंजन अनिल टाकडीजीएम देबाशीष मित्रा और बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। श्री रंजन ने एक छोटी सी सभा में मथुरा के छत्रकारावृंदावन में 'गाइड फॉर सर्विसकी अध्यक्ष डॉ वी मोहिनी गिरि को कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत 2.36 लाख रुपये का दान चेक सौंपा। डॉ गिरि ने दान के इस परोपकारी भाव के लिए भारतीय स्टेट बैंक का आभार जताया।

टिप्पणियाँ