विद्युत मंत्रालय और पावर सीपीएसयू टीमों के बीच “पावर कप 2021” दोस्ताना क्रिकेट मैच सम्पन्न



‘पावर कप 2021', एक दोस्ताना क्रिकेट मैच 30 जनवरी 2021 को नई दिल्ली में विद्युत मंत्रालयभारत सरकार और पावर सीपीएसयू की टीमों के बीच खेला गया। आर.के. सिंहमाननीय केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )विद्युत मंत्रालयनवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और राज्य मंत्रीकौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालयभारत सरकार  इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। श्री संजीव नंदन सहाय (सचिव) विद्युतसरकार भारत ने विद्युत मंत्रालय के टीम का नेतृत्व कियाजबकि श्री आर.एस. ढिल्लोंसीएमडीपीएफसी ने सीपीएसयू पावर टीम का नेतृत्व किया। एनएचपीसी लिमिटेडभारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी सीएमडी, एनएचपीसी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए नोडल संगठन के तौर पर भूमिका निभाई ।

इस अवसर पर बोलते हुएश्री आर.के. सिंह ने दोनों टीमों को शानदार मैच खेलने के लिए बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के आयोजन विद्युत मंत्रालय और केंद्रीय विद्युत क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों के बीच टीम भावना और सौहार्द के निर्माण का एक आदर्श तरीका है।

 

विद्युत मंत्रालय की टीम में आशीष उपाध्यायअपर सचिव व एफएएस.के.जी. रहाटेअपर सचिवविवेक कुमार देवांगनअपर सचिवराज पालवरिष्ठ सलाहकारतन्मय कुमारसंयुक्त सचिवमृत्युंजय कुमार नारायणसंयुक्त सचिवघनश्याम प्रसादसंयुक्त सचिवमनोज कुमार सिंहमाननीय राज्य मंत्री के निजी सचिव, विद्युत मंत्रालय और निदेशकगण और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी शामिल थे । सीपीएसयू  पावर टीम में ए.के. सिंहसीएमडीएनएचपीसीगुरदीप सिंहसीएमडीएनटीपीसीके. श्रीकांतसीएमडीपॉवरग्रिडके.वी.एस. बाबासीएमडीपोस्कोआर.एन. सिंहअध्यक्षडीवीसीअभय बाकरेमहानिदेशकबीईईसौरभ कुमारकार्यकारी उपाध्यक्षईईएसएल और उनके निदेशक तथा एनएचपीसीएनटीपीसीपीएफसीआरईसीईईएसएल और पोस्को से अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे ।

 

विद्युत मंत्रालय की टीम ने 20 ओवरों में 159 रन बनाने के बाद 37 रन से मैच जीत लियाजबकि पावर सीपीएसयू की टीम 122 रन के स्कोर पर आउट हो गई। श्री संजीव नंदन सहाय (सचिव) विद्युतभारत सरकार को 'बेस्ट स्पोर्ट्समेन स्पिरिटके लिए एक विशेष पुरस्कार दिया गयाश्री विवेक कुमार देवांगनअतिरिक्त सचिवविद्युत मंत्रालय को 'सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज', तन्मय कुमारविद्युत मंत्रालय के संयुक्त सचिव को 'सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजके रूप में सम्मानित किया गया।  मनोज कुमार सिंहमाननीय एमओएस के निजी  सचिवविद्युत मंत्रालय को "बेस्ट इकोनॉमिकल बॉलर से सम्मानित किया गया', अनिल गाबासहायक निदेशक (ओएल ), विद्युत मंत्रालय ने बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द मैचसर्वश्रेष्ठ कैचसर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक और मैच के पावर प्लेयर के पुरस्कार जीते और एनएचपीसी के प्रबंधक (पीआर), श्री रमेश कुमार को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में सम्मानित किया गया। ।

टिप्पणियाँ