एनएचपीसी की कार्मिक ने वर्ल्ड ड्वार्फ गेम्स- 2023, जर्मनी में डिस्कस थ्रो और शॉटपुट में कांस्य पदक जीता
सुश्री अरुणाचलम नलिनी, वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त), एनएचपीसी ने जर्मनी के कोलोन में 8वें वर्ल्ड ड्वार्फ गेम्स 2023 में डिस्कस थ्रो और शॉटपुट दोनों स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीता है। सुश्री नलिनी ने अब तक वर्ल्ड ड्वार्फ गेम्स 2023 में कुल 3 पदक जीते हैं। इससे पहले उन्होने बैडमिंटन युगल स्पर्धा में कांस्य …