एनएचपीसी में रिमोट सेंसिंग तथा जीआईएस प्रयोगशाला का उद्घाटन


 

भारत की अग्रणी जलविद्युत कम्पनीएनएचपीसी के निगम मुख्यालय में 14 जनवरी 2021 को  ए.के. सिंह,  सीएमडी,  एनएचपीसी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट सेंसिंग तथा जीआईएस प्रयोगशाला का उद्घाटन सभी निदेशकगणों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर ए.के. सिंह ने कहा कि एनएचपीसी आधुनिक तकनीकों के प्रयोग के लिये हमेशा प्रतिबद्ध रहा है और यह प्रयोगशाला हमारे निगम की पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करती है तथा एनएचपीसी में उपग्रह चित्रों के माध्यम से  पर्यावरण की बेहतर मॉनिटरिंग  और अध्ययन संभव हो सकेगा।

इस रिमोट सेंसिंग प्रयोगशाला की स्थापना एनएचपीसी के पर्यावरण एवं विविधता प्रबंधन विभाग द्वारा की गई है।  इसे आरम्भ किये जाने का उद्देश्य एनएचपीसी की सभी परियोजनाओं के पर्यावरण पर सतत निगरानी रखना है साथ ही इस माध्यम से रिसर्च और डेवलपमेंट कार्यों को आगे बढाना है। रिमोट सेंसिंग एक ऐसी उन्नत तकनीक है जिसके माध्यम से बिना किसी व्यक्तिगत सम्पर्क के पृथ्वी के धरातलीय रूपों और संसाधनों का अध्ययनवैज्ञानिक विधि से किया जाता है। कोविड-19 की परिस्थितियों के देखते हुए यह कार्यक्रम विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुआ।  

टिप्पणियाँ