श्रीलंका में हिन्दी सीख रही श्रीलंकाई छात्राएं; स्वामी विवेकानंद कल्चरल सेंटर आयोजित कर रहा ऑनलाइन क्लास




विश्व हिन्दी दिवस भारत ही नहींदुनिया के अन्य दशों में भी रविवार को धूमधाम से मनाया गया। विदेश मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) ने हिन्दी प्रेमियों के इस दिन को खास बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन किए। फर्क इतना था कि कोरोना के कारण ज्यादातर कार्यक्रम ऑनलाइन हुए। इन कार्यक्रमों के फोटो और वीडियो आईसीसीआर ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से शेयर भी किए। जिसमें सबसे खूबसूरत तस्वीर श्रीलंका से सामने आई हैजहां रिमोट एरिया के एक गांव में कुछ बच्चियां ऑनलाइन हिन्दी पढ़ रही हैं।

''आईसीसीआर इन श्रीलंका'' ट्वीटर हैंडल से शेयर की गई इस तस्वीर में बताया गया है कि यह खूबसूरत तस्वीर श्रीलंका के दक्षिण प्रांत में पड़ने वाले हम्बनटोटा जिले के किउला गांव की हैजहां पर बच्चियां ऑनलाइन हिन्दी पढ़ रही हैं। जिसमें से दो बच्चियों ने श्रीलंका में आयोजित होने वाली जनरल सर्टिफिकेट ऑफ एजुकेशन (ओ-लेवल) की परीक्षा में प्रतिभाग भी किया हैजिन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई ऑनलाइन की हैं।

जानकारी के मुताबिक रिमोट एरिया में पड़ने वाले गांव एवं कस्बों के विद्यार्थियों के लिए स्वामी विवेकानंद कल्चरल सेंटरकोलंबो प्रौद्योगिक का उपयोग करते हुए ऑनलाइन क्लासेज का आयोजन कर रहा है।

स्वामी विवेकानंद कल्चरल सेंटरकोलंबोभारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) का एक अंग है। जिसकी स्थापना 1998 में भारतीय उच्चायोग में हुई है। इसका कार्य भारत और श्रीलंका के बीच सांस्कृतिक संबंधों को पुनर्जीवित एवं मजबूत करना है।
टिप्पणियाँ