सीएमडी, एनएचपीसी द्वारा जनपद मिर्ज़ापुर, यू.पी. में सौर ऊर्जा परियोजना हेतु चिन्हित भूमि का निरीक्षण



ए.के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा दिनांक 10.01.2021 को उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा परियोजना के लिए जनपद मिर्ज़ापुर के तहसील चुनार के ग्राम शेरवा में परियोजना हेतु चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया गयाभूमि का निरीक्षण करने के बाद सीएमडीमहोदय ने प्रसन्नता व्यक्त की और उक्त जमीन पर 100 MW की सौर ऊर्जा परियोजना का क्रियान्वयन करने को कहा| परियोजना बुंदेलखंड सौर उर्जा लिमिटेड (एनएचपीसी और यूपीनेडा का संयुक्त उद्यम) द्वारा क्रियान्वित की जायेगीपरियोजना की कुल लागत रुपये 414.26 करोड़ आयेगीपरियोजना के लिए कुल 258.022 हे॰ जमीन चिन्हित की गयी है|

 

सीएमडी महोदय ने मनीष सहाय, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बीएसयूएल को परियोजना से संबन्धित प्रक्रिया को शीघ्र प्रारम्भ करने का निर्देश दिया| परियोजना से संबंधित भूमि और विद्युत सब-स्टेशन के निरीक्षण के दौरान सीएमडी महोदय द्वारा परियोजना के अंतर्गत आने वाले गांवों के लोगों से भी वार्ता की गयी और परियोजना से होने वाले विकास से बारे में अवगत कराया गयासीएमडी महोदय ने यह भी बताया गया कि परियोजना शीघ्र ही निर्मित की जायेगी जिससे कि क्षेत्र में विकास सम्भव होगा |


टिप्पणियाँ