एनएचपीसी में नव वर्ष 2021 के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

 


भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा नव वर्ष 2021 के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 01.01.2021 को एनएचपीसी कार्यालय परिसर, फरीदाबाद में किया गया । इस अवसर पर श्री ए.के. सिंह,सीएमडी,एनएचपीसी मुख्य अतिथि थे ।  इस  समारोह में  श्री एन.के. जैन, निदेशक (कार्मिक), श्री वाई.के. चौबे, निदेशक (तकनीकी), श्री आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), श्री बिश्वजीत बासु, निदेशक (परियोजनाएं) और श्री ए.के. श्रीवास्तव, सीवीओ, एनएचपीसी के साथ एनएचपीसी के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए । कोविड -19 संकट को ध्यान में  रखते हुए सभी सामाजिक दूरी के मानदंडों का अनुपालन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री ए.के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी ने नव वर्ष 2021 के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं और एनएचपीसी की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला । उन्होंने एनएचपीसी की नई गतिविधियों  और एनएचपीसी को विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर, सिक्किम और मणिपुर में प्रदान की जा रही परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी दी । उन्होंने एनएचपीसी के इंजीनियरों और अधिकारियों की लॉक डाउन की अवधि के दौरान उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए प्रशंसा की जिसके  कारण एनएचपीसी ने 24 x 7 के आधार पर विद्युत उत्पादन कर सकी । श्री ए.के. सिंह ने यह भी बताया कि वरिष्ठ प्रबंधन उच्च स्तर पर विभिन्न राज्य सरकार के साथ निरंतर बातचीत कर रहा है और भविष्य में एनएचपीसी को बहुत सारी परियोजनाएँ मिलेंगी ।

श्री ए.के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी ने  परियोजना के दक्षतापूर्ण निष्पादन  में  प्रभावी  संवाद के महत्व पर बल दिया । उन्होंने एनएचपीसी को विश्व स्तरीय कंपनी बनाने के लिए कार्मिकों से कठिन परिश्रम करते हुए अपना योगदान देने की अपील की ।

टिप्पणियाँ