एसबीआई ने जीबी पंत अस्पताल को आरटीपीसीआर कोविड-19 जांच मशीन और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल,नई दिल्ली को एक्स-रे मशीन और दो पेशेंट मॉनिटर दान किए

 


विजय रंजन, मुख्‍य महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, नई दिल्ली मंडल के मार्गदर्शन में, आज कॉरपोरेट सामाजिक दायित्‍व के तहत एसबीआई फाउंडेशन के तत्वावधान में जीबी पंत अस्पताल को रु.16,52,000 की लागत वाली लैब टेस्टिंग मशीन केएफ डुओ प्राइम आरएनए एक्सट्रैकेशन सिस्टम तथा दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, नई दिल्ली को रु. 996413/- की लागत से दो पेशेंट मॉनिटर के साथ एक्स-रे मशीन दान में दी गई। इस पर खर्च की गई राशि "स्त्रीधन" नामक पहल के तहत प्रदान की गई थी, जिसमें के एसबीआई स्टाफ की पत्नियों/ एसबीआई परिवार की महिलाओं द्वारा एसबीआई फाउंडेशन को योगदान स्‍वरूप दी गई थी। इस अवसर पर जी बी पंत अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर व एचओडी डॉ पूनम लूम्बा व डॉ.(प्रोफेसर) गिरीश एमपी व डीडीयू अस्पताल के मेडिसिन विभाग के सीएमओ डॉ.एम पी चौरसिया मौजूद थे। श्री रंजन ने बताया कि पूर्व में बैंक ने अस्पतालों में वेंटिलेटर, पीपीई किट, हैंड सैनिटाइजर मशीन और मरीजों के कपड़े वितरित किए हैं और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर आदि दान किए हैं।  इसके अलावा एसबीआई भविष्य में भी अस्पतालों को इस तरह का सहयोग देना जारी रखेगा। समारोह में श्री अभय कि. पांडेय,  महाप्रबंधक (नेटवर्क-1), श्री प्रभात कुमार मिश्र, महाप्रबंधक (नेटवर्क-2), श्री श्रीराम पी अय्यर,  महाप्रबंधक (नेटवर्क-5), नई दिल्ली मंडल और बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

श्री रंजन ने बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय, नई दिल्ली में एक छोटी सी सभा में जी.बी पंत अस्पताल की निदेशक प्राध्यापिका एवं माइक्रोबायोलॉजी की एचओडी डॉ, पूनम लूम्बा और दीन दयाल अस्पताल औषधि विभाग के सीएमओ डॉ. एम.पी चौरसिया को दोनों मशीनों की प्रतिकृतियां सौंपी।  

इस अवसर पर डॉ. पूनम लूम्बा और डीडीयू अस्पताल, औषधि विभाग क सीएमओ डॉ एम.पी चौरसिया ने एसबीआई की व्यवहार कुशलता के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए अभिव्यक्त किया  कि यह मशीन कोविड टेस्ट के त्वरित परिणाम देगी और उन्होंने यह भी कहा कि इस महामारी के समय भारतीय स्टेट बैंक का ऐसा सहयोग बहुत सराहनीय है।

टिप्पणियाँ