संयुक्त अरब अमीरात में कश्मीरी केसर: जीआई (GI) टैग केसर को दुबई के सुपर मार्केट में मिला स्थान

 गोलियों की तड़तड़ाहट और आतंकी घटनाएं अब जम्मू और कश्मीर के लिए कल की बात हो गई है। अनुच्छेद 370 के समाप्त होने से एक तरफ जहां राज्य में आतंकवादी घटनाओं में 60 प्रतिशत की तक की कमी आई है। वहीं दूसरी तरफ अब विश्व के तमाम देशों में कश्मीरी उत्पाद अपनी खुशबू और रौनक बिखेर रहे हैं। इस श्रृंखला में कश्मीरी केसर अब संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई के बाजार पहुंचकर में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है।



इस संबंध में दुबई स्थित भारतीय दूतावास ने जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक यूएई के बाजार में पहली बार भौगोलिक चिन्ह (जीआई) टैग कश्मीरी केसर को प्रदर्शित किया गया। जम्मू कश्मीर सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरीकृषि नवीन के. चौधरी और दुबई में भारत सरकार के काउंसल जनरल अमन पुरी ने जम्मू और कश्मीर के प्रतिनिधियों के साथ एक सुपरमार्केट में कश्मीरी केसर का उदघाटन किया।
जम्मू कश्मीर सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरीकृषि नवीन के. चौधरी ने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि पहली बार भौगोलिक चिन्ह (जीआई) टैग कश्मीरी केसर दुबई के मार्केट में पहुंचा है। इसके साथ ही उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे और संयुक्त अरब अमीरात के अन्य शहरों में भी इसकी मांग बढ़ेगी।


टिप्पणियाँ