एनएचपीसी ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ॰ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि


एनएचपीसी लिमिटेड में महान समाज सुधारक, दार्शनिक, अर्थशास्त्री, विधि विशेषज्ञ, राजनीतिज्ञ, विद्वान, लेखक और भारतीय संविधान के रचयिता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ॰ भीमराव रामजी अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर दिनांक 7 दिसम्बर, 2020 को एनएचपीसी अनुसूचित जाति/ जनजाति कल्याण संघ के सौजन्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एनएचपीसी के सीएमडी, श्री ए.के. सिंह, निदेशक (परियोजनाएँ) श्री रतीश कुमार, निदेशक (कार्मिक) श्री एन.के. जैन, निदेशक (तकनीकी) श्री वाई.के. चौबे, निदेशक (वित्त) श्री आर.पी. गोयल और सीवीओ श्री ए.के. श्रीवास्तव, एनएचपीसी अनुसूचित जाति/ जनजाति कल्याण संघ के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में एनएचपीसी के अन्य अधिकारियों/ कार्मिकों ने डॉ अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। वर्तमान कोविड -19 महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी मानदंडों के अनुसार इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


टिप्पणियाँ