

एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी को प्रकाशमय 13वें इनर्शिया पुरस्कार, 2020 में जल विद्युत एवं अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए 'बेस्ट परफॉर्मिंग पीएसई’ के रूप में सम्मानित किया गया है । श्री ए.के. सिंह, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी लिमिटेड को पुरस्कार स्वरूप शील्ड व प्रशस्ति पत्र 23 दिसंबर, 2020 को एनएचपीसी, निगम मुख्यालय में प्रदान किया गया ।
एनएचपीसी को यह पुरस्कार उसके 24 पावर स्टेशनों के माध्यम से क्षमता सूचकांक के 7.07 गीगावॉट के साथ जलविद्युत क्षेत्र में अपने निरंतर प्रदर्शन एवं परियोजनाओं के सतत निष्पादन और यह भारत का सबसे बड़ा जलविद्युत अक्षय परिसंपत्ति सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है और सौर क्षेत्र (100 मेगावाट की सौर व पवन ऊर्जा की स्थापित क्षमता) में इसके प्रारंभिक पर्दापण के साथ सार्वजनिक क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा कंपनी है तथा अंतरराज्यीय पारेषण प्रणाली (आईएसटीएस) ग्रिड से जुड़ी सौर फोटोवोल्टिक (पीवी) परियोजनाओं के लिए सौर ऊर्जा डेवलपर्स (एसपीडी) को 2000 मेगावाट का कार्य अवार्ड किया गया के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । इस पुरस्कार की शुरुआत आरईपीए (रिन्यूएबल एनर्जी प्रमोशन एसोसिएशन) और इनर्शिया फाउंडेशन द्वारा की गई है ।