क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक ने की रा.सह-शिक्षा इंद्रप्रस्थ विस्तार विद्यालय की भूरि-भूरि प्रशंसा
रा.सर्वोदय सह-शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंद्रप्रस्थ विस्तार पटपड़गंज में जोन 1 व ज़ोन 3 के विद्यालय प्रमुखों की सभा का आयोजन किया गया।

 


इस महत्वपूर्ण सभा में क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक ज़रीन ताज, पूर्वी जिला के उपशिक्षा निदेशक कृपा शंकर उपाध्याय, उपशिक्षा निदेशक ज़ोन-1 पी.के. त्यागी एवं उपशिक्षा निदेशक जॉन-3 डी.एस. कुमार शामिल हुए। सभा की अध्यक्षता क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक ज़रीन ताज ने की।

 

इस अवसर पर अपने संबोधन में क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक ने कहा कि सर्वोदय सह-शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंद्रप्रस्थ विस्तार  पटपड़गंज में विद्यालय प्रमुख  डॉ.अशोक कुमार गौड़ द्वारा एक महीने में जो परिवर्तन किए गए हैं, वे बहुत ही सराहनीय हैं।उन्होंने कहा कि इंद्रप्रस्थ विस्तार के विद्यालय प्रमुख डॉ. अशोक कुमार गौड़ द्वारा विद्यालय को डिजिटल प्लेटफार्म पर एक नई दिशा दी गई है। विद्यालय में ऑनलाइन टीचिंग तथा विद्यालय प्रोफ़ाइल को जो नए आयाम प्रदान किए गए हैं वे भी बहुत प्रशंसनीय हैं।


विद्यालय में साफ-सफाई का कार्य बहुत ही उत्तम तरीके से व पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है। इन कार्यों को बेंचमार्क मानते हुए समस्त अधिकारियों तथा बैठक में उपस्थित समस्त विद्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया कि 15 नवंबर तक सभी विद्यालय प्रमुख अपने-अपने विद्यालयों में इसी प्रकार के परिवर्तन लाएं जिसका निरीक्षण वह स्वयं विद्यालयों में जाकर करेंगी। 

 इस मौके पर क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक ज़रीन ताज ने  सर्वोदय सह-शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंद्रप्रस्थ विस्तार पटपड़गंज को उत्तर-पूर्वी जिले के पांच सर्वोत्तम विद्यालयों में से एक करार दिया। 


जिला उपशिक्षा निदेशक कृपा शंकर उपाध्याय ने भी विद्यालय प्रमुख डॉ.अशोक कुमार गौड़ व समस्त विद्यालय स्टाफ़ की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी शिक्षाविदों का धन्यवाद ज्ञापन डाॅ.अशोक कुमार गौड़ ने किया।

टिप्पणियाँ