एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों, मानसिक रूप से विकलांग, और अपाहिज रोगियों के आश्रय गृह के लिए पृथ्वी उद्धारकर्ता फाउंडेशन को एक एम्बुलेंस दान की ।


बैंक की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारियों के तहत भारतीय स्टेट बैंक ने एक गैर सरकारी संगठन  द अर्थ सेवियर फाउंडेशन, गांव बंधवारी, गुरुग्राम को एम्बुलेंस दान की। यह एनजीओ गुरुग्राम - फरीदाबाद रोड पर स्थित गाँव बंधवारी में डेढ़ एकड़ जमीन पर 500 परित्यक्त पुरुष एवं महिला वरिष्ठ नागरिकों, वंचितों, मानसिक रूप से अक्षम, अपाहिज, मृत्युशय्या पर पड़े मरीजों , सड़कों पर भूख से मरने वाले लोग या असाध्य रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए शेल्टर होम (गुरुकुल) चलाता है। अपने निवासियों एवं अन्य साथियों के कल्याण की देखभाल के लिए इनके पास १५० व्यक्तियों का स्टाफ है ।
इस अवसर पर श्री दिनेश खारा ने सामाजिक कार्य के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता दोहराई। समारोह में नई दिल्ली मंडल के मुख्य महाप्रबंधक विजय रंजन और बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैंक के अध्यक्ष दिनेश खारा एवं नई दिल्ली मंडल के मुख्य महाप्रबंधक विजय रंजन ने बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय, संसद मार्ग, नई दिल्ली में एक छोटी सी सभा में गैर सरकारी संगठन के संस्थापक रवि कालरा को एम्बुलेंस की चाबियां सौंपी और उसके बाद डीएमडी (एफ आई एंड एमएम) संजीव नौटियाल के साथ एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।


टिप्पणियाँ