एनएचपीसी में मनाया गया संविधान दिवस 


एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी ने 26 नवंबर, 2020 को अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों, पावर स्टेशनों, परियोजनाओं और यूनिटों में भारत के संविधान को अपनाने को स्‍मरण करते हुए  'संविधान दिवस’ मनाया। भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्‍द महोदय के केवड़िया, गुजरात से भारत के संविधान के ‘प्रस्तावना’ पढ़ने के सीधा प्रसारण से जुड़ते हुए श्री ए.के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी ने एनएचपीसी निगम मुख्‍यालय, फरीदाबाद में प्रस्तावना पढ़ी । श्री रतीश कुमार, निदेशक (परियोजनाएँ), श्री एन.के. जैन, निदेशक (कार्मिक), श्री वाई.के. चौबे, निदेशक (तकनीकी), श्री आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त) और श्री ए.के. श्रीवास्तव, सीवीओ, एनएचपीसी ने भी अपने अपने कार्यालयों/ अन्य स्थानों से इस कार्यक्रम में भाग लिया। अन्य वरिष्ठ एनएचपीसी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ संबंधित विभागाध्यक्षों द्वारा विभिन्न एनएचपीसी विभागों में भी प्रस्तावना पढ़ी गई। वर्तमान कोविड -19 महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी मानदंडों के अनुसार इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


टिप्पणियाँ