सचिव (विद्युत), भारत सरकार एवं सीएमडी, एनएचपीसी ने दुलहस्ती पावर स्टेशन का दौरा किया


श्री संजीव नन्दन सहाय, सचिव (विद्युत), भारत सरकार एवं ए.के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी  ने श्री तन्मय कुमार, संयुक्त सचिव (हाइड्रो), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार, श्री रोहित कंसल, प्रधान सचिव (पीडीडी), जम्मू व कश्मीर (यूटी), श्री ए.के. चौधरी, प्रबंध निदेशक, चिनाब वेली पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (सीवीपीपीएल) एवं श्री राजन कुमार, क्षेत्रीय प्रमुख, एनएचपीसी जम्मू के साथ पकल दुल, किरु व क्वार परियोजनाओं के दौरे से पूर्व दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को दुलहस्ती पावर स्टेशन, किश्तवाड़ का दौरा किया।  


तदुपरान्त, गणमान्य अतिथियों के दुलहस्ती पावर स्टेशन के दुल बांध परिसर स्थित हैलिपैड पर पहुँचने पर श्री निर्मल सिंह, महाप्रबंधक (प्रभारी), दुलहस्ती पावर स्टेशन, श्री मोहम्मद हनीफ मलिक, अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त, किश्तवाड़, डॉ. हरमीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक, किश्तवाड़ ने सभी गणमान्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात दुल बांध पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों द्वारा सचिव (विद्युत) महोदय के स्वागत में गार्ड ऑफ़ ऑनर प्रदान किया गया।


इसी क्रम में, सचिव (विद्युत), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार, ए.के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी, संयुक्त सचिव (हाइड्रो), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार ने दुलहस्ती पावर स्टेशन से संबधित विभिन्न कार्यकलापों/गतिविधियों की संक्षिप्त समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। सचिव (विद्युत) ने पावर स्टेशनों की अपनी उच्च दक्षता बनाए रखने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।


श्री ए.के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी  ने सचिव (विद्युत) का दुलहस्ती पावर स्टेशन का दौरा करने पर उनका आभार व्यक्त किया। सभी गणमान्य अधिकारियों ने रतले, बरसर, क्वार, किरु और किरथई जलविद्युत परियोजनाओं का हवाई सर्वेक्षण भी किया।


टिप्पणियाँ