गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर 401 नए सीएसपी आउटलेट्स का ई-उद्घाटन

151वीं गांधी जयंती के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक नई दिल्ली मंडल ने हर अंतिम व्यक्ति तक बैंक की पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से 401 नए सीएसपी आउटलेट्स-ग्राहक सेवा केंद्र खोले हैं।


401 सीएसपी आउटलेट्स का उद्घाटन उप प्रबंध निदेशक (एफआई-एमएम) श्री संजीव नौटियाल ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से नई दिल्ली के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) श्री विजय रंजन की उपस्थिति में किया। नए खोले गए सीएसपी आउटलेट्स में उत्तराखंड में 75 , पश्चिमी यूपी में 170 और दिल्ली एनसीआर में 153 आउटलेट्स हैं । इन केंद्रों पर नकद जमा और निकासी के साथ नए खाते खोलने, पासबुक प्रिंटिंग, प्रेषण और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और अटल पेंशन योजना पर विशेष ध्यान देते हुए बैंकिंग सुविधाएं दी जाएंगी।


इन 401 नए केंद्रों के खुलने से दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों के निवासियों को बैंकिंग सुविधा आसानी से उपलब्ध हो जाएगी और इससे रोजगार सृजन में भी आसानी होगी।


इस अवसर पर श्री नौटियाल ने सीएसपी को भारतीय स्टेट बैंक का हिस्सा बनने की शुभकामनाएं दी और उन्हें एसबीआई की कियोस्क बैंकिंग, प्रधानमंत्री जनधन योजना और सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने की उनकी बड़ी जिम्मेदारी से अवगत कराया क्योंकि वे भारतीय स्टेट बैंक का चेहरा हैं। ई-उद्घाटन के दौरान श्री रंजन ने भी सभी सीएसपी को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए सफलता की कामना की। महाप्रबंधक श्रीराम अय्यर ने बैंक मित्र-ग्राहक सेवा केंद्रों द्वारा बैंकिंग सुविधा, रुपे कार्ड के साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना (पीएमजेजेवाई) और अटल पेंशन योजना को प्रत्येक प्रधानमंत्री जनधन योजना खाताधारक को उपलब्ध कराने में किए गए सराहनीय कार्यों पर प्रकाश डाला।


टिप्पणियाँ