एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार का एक 'मिनी रत्न' श्रेणी-I उद्यम ने 27 अक्टूबर 2020 को निगम मुख्यालय, फरीदाबाद और अपने विभिन्न पावर स्टेशनों / परियोजनाओं / क्षेत्रीय कार्यालयों और फील्ड यूनिटो में 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2020 तक 'सतर्क भारत, समृद्ध भारत' थीम के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2020 आयोजन का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर, एनएचपीसी के सीएमडी श्री ए.के. सिंह ने निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों को “सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा” की शपथ दिलाई। श्री रतीश कुमार, निदेशक (परियोजनाएं), श्री एन.के. जैन, निदेशक (कार्मिक), श्री वाई.के. चौबे, निदेशक (तकनीकी), श्री आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त) , श्री ए.के. श्रीवास्तव, सीवीओ, एनएचपीसी के साथ एनएचपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर बोलते हुए एनएचपीसी के सीएमडी श्री ए.के. सिंह ने “सतर्क भारत, समृद्ध भारत” थीम पर प्रकाश डाला और कार्य करते समय पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रक्रियाओं और दिशानिर्देशों का अनुपालन करने हेतु सभी कर्मचारियों से अपील की ताकि राष्ट्र की समृद्धि की दिशा में लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
उद्घाटन समारोह के दौरान, एनएचपीसी के सीएमडी श्री ए.के. सिंह, ने एनएचपीसी सतर्कता विभाग की ई-पत्रिका 'चेतना' का भी विमोचन किया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2020 के दौरान, एनएचपीसी, निगम मुख्यालय के साथ-साथ सभी कार्यस्थलों में भी अपने कर्मचारियों के लिए क्विज़, वाद-विवाद, निबंध लेखन, कविता प्रतियोगिता आदि जैसी गतिविधियों का आयोजन करेगी । कोविड -19 महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिताओं को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया जाएगा ।
.jpg)