बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा रिटेल ऋणों के लिए प्रोसेसिंग शुल्क में छूट

बैंक ऑफ महाराष्ट्र देश का सार्वजनिक क्षेत्र का एक प्रमुख बैंक है। बैंक ने स्वर्ण (गोल्ड), आवास और कार ऋण के लिए प्रोसेसिंग शुल्क में छूट प्रदान की है। महामारी के इस दौर में हर्ष और उत्साह लाने के लिए ... बैंक ऑफ महाराष्ट्र त्यौहारों के इस मौसम के दौरान अपने रिटेल ग्राहकों के लिए विशेष प्रस्तावों को लेकर आया है। बैंक क्रमशः 7.05% और 7.70% ब्याज दर के साथ आवास ऋण और कार ऋण का प्रस्ताव प्रदान करता है। इसके अलावा, बैंक ने विद्यमान ग्राहकों के लिए क्रमशः 10 वर्ष और 30 वर्ष तक विस्तारित पुनर्भुगतान अवधि के साथ संपत्ति पर ऋण और आवास ऋण के टेकओवर के लिए विशेष अभियान शुरू किया है।
बैंक ने अपनी स्वर्ण ऋण योजना को नए रूप में आरंभ किया है, जिसमें 7.50% की आकर्षक ब्याज दर पर शून्य प्रोसेसिंग शुल्क के साथ रु.20 लाख तक का ऋण का प्रस्ताव दिया जा रहा है। बैंक ने ‘गोल्ड लोन पॉइंट’ का भी शुभारंभ किया है, जो 15 मिनट के भीतर गोल्ड लोन की सुविधा प्रदान करने हेतु बैंक की चुनिंदा शाखाओं में एक समर्पित काउंटर है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कार्यपालक निदेशक श्री हेमन्त टम्टा ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां आरंभ हो गई हैं और हमारी शाखाओं में गोल्ड लोन की बाधारहित मंजूरी होने से हमारे ग्राहकों को उनके लिक्विडिटी मिसमैच से उबरने और उनकी तत्काल वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने का लाभ प्राप्त होगा।


टिप्पणियाँ