एनएचडीसी अध्यक्ष श्री ए. के. सिंह की माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट की


एनएचडीसी के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट की और प्रदेश में निगम द्वारा जलविद्युत उत्पादन गतिविधियों की जानकारी दी तथा निगम द्वारा प्रदेश में और अधिक विद्युत उत्पादन के लिए भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की I माननीय मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एनएचडीसी द्वारा संपादित किए गए कार्यों की सराहना की और भविष्य मे निगम द्वारा विद्युत उत्पादन के प्रस्ताव पर सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया I  


इससे पूर्व अध्यक्ष महोदय ने निगम मुख्यालय, भोपाल का दौरा किया I इस अवसर पर निगम के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार मिश्रा सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने एनएचडीसी के अध्यक्ष ए.के. सिंह का स्वागत किया I इसी दौरान ए.के. सिंह ने एनएचडीसी के निदेशक मण्डल की बैठक तथा वार्षिक सामान्य सभा की अध्यक्षता की I बोर्ड मीटिंग में एनएचडीसी निदेशक मंडल के अन्य गणमान्य निदेशकगण भी उपस्थित रहे I इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय ने मुख्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया तत्पश्चात अधिकारियों को संबोधित किया I अपने सम्बोधन में अध्यक्ष महोदय ने कहा कि जलविद्युत उत्पादन हमेशा से ही एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है और हमने हमेशा ही चुनौतियों को अवसर में बदला है और भविष्य में और बड़ी चुनौतियों के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है I


एनएचडीसी ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान 4110 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्पादन किया जो कि एमओयू निष्पादन लक्ष्य से 37% अधिक है तथा वित्तीय वर्ष 2019–20 में 920 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया I इसके अलावा निगम ने वित्तीय वर्ष 2019–20 में अंशधारकों को 555 करोड़ रुपए का अंतरिम लाभांश दिया है I


एनएचडीसी लिमिटेड, प्रदेश की अग्रणी जलविद्युत उत्पादन कंपनी है जो कि एनएचपीसी तथा मध्य प्रदेश शासन की संयुक्त उद्यम है I इसकी स्थापना वर्ष 2000 मे की गई थी I वर्तमान मे एनएचडीसी लिमिटेड के दो पावर स्टेशन इंदिरा सागर पावर स्टेशन (1000 मेगावाट) तथा ओंकारेश्वर पावर स्टेशन (520 मेगावाट) प्रदेश के खंडवा जिले मे परिचालन में है I यहाँ से उत्पादित 100% विद्युत से मध्यप्रदेश को आपूर्ति की जाती है I


टिप्पणियाँ